A
Hindi News विदेश एशिया इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने किया नए अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन

इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने किया नए अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मंगलवार को पहली वाणिज्यिक उड़ान उतरने के साथ नवनिर्मित इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया।

<p>Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi inaugurated the new...- India TV Hindi Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi inaugurated the new international airport in Islamabad  

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मंगलवार को पहली वाणिज्यिक उड़ान उतरने के साथ नवनिर्मित इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। पाकिस्तानी मीडिया रपटों में बताया गया है कि नागरिक विमानन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली घरेलू वाणिज्यिक उड़ान कराची से आनेवाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की थी, जो यहां सुबह 11 बजे उतरी। वहीं, नए हवाईअड्डे से पीआईए की एक और उड़ान कराची के लिए 12.30 बजे प्रस्थान कर गई। (मोदी-जिनपिंग बैठक का असर, सेना सीमा पर करेंगी हॉटलाइन स्थापित )

नए हवाईअड्डे का पूरा संचालन गुरुवार को शुरू होगा। यह जीरो पॉइंट इस्लामाबाद से 20 किमी और रावलपिंडी के सदर से 25 किमी की दूरी पर है और पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है। इसे पहले चरण में सालाना 1.5 करोड़ यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है, जो इसके विस्तार के बाद 2.5 करोड़ यात्रियों के लिए हो जाएगा।

डॉन ऑनलाइन की रपट में कहा गया है कि बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीबीआईए) से सभी वाणिज्यिक और वीआईपी उड़ानों को नए हवाईअड्डे पर ले जाया जाएगा।

Latest World News