A
Hindi News विदेश एशिया 26 फुट के अजगर को फ्राई करके खा गए यहां के गांव वाले

26 फुट के अजगर को फ्राई करके खा गए यहां के गांव वाले

एक गांव में एक विशाल अजगर को वहां के एक स्थानीय व्यक्ति से टकराना महंगा पड़ गया। इस आदमी ने अजगर को मार डाला और बाद में गांव वाले अजगर को चट कर गए...

Representative Image- India TV Hindi Representative Image

जकार्ता: आपके सामने यदि अचानक अजगर आ जाए तो आप क्या करेंगे? यदि आपके पास हथियार हुआ तो आप मुकाबला करेंगे या फिर डरकर भाग जाएंगे। लेकिन इंडनोशिया के एक गांव में एक विशाल अजगर को वहां के एक स्थानीय व्यक्ति से टकराना महंगा पड़ गया। इस आदमी ने अजगर को मार डाला और बाद में गांव वाले अजगर को चट कर गए। हालांकि यह इतना आसान भी नहीं था, उस व्यक्ति और अजगर में पहले जमकर मुकाबला भी हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमात्रा के बटांग गंसल जिले में पाम तेल बागान सड़क पर सुरक्षा गार्ड रॉबर्ट नबाबन का सामना एक बड़े से अजगर से हुआ। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, नबाबन ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की जो करीब 7.8 मीटर या 23 फुट लंबा था। अजगर ने नबाबन पर हमला कर दिया। नबाबन और सांप के बीच तब तक लड़ाई होती रही जब तक नबाबन ने उसे कुछ ग्रामीणों की मदद से खत्म नहीं कर दिया। इसमें गार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं। 

अजगर के शव को दिखाने के लिए गांव के द्वार पर टांग दिया गया और बाद में उसे काटकर, तलकर खाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नबाबन का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है और हो सकता है कि डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़े। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि अजगर को खा लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने दोस्तों से सुना कि वह बहुत स्वादिष्ट था। मेरा मतलब है कि वह 7 मीटर लंबा सांप था, यह तो बहुत सारा मांस था।’

Latest World News