A
Hindi News विदेश एशिया कतर ने संयुक्त अरब अमीरात पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप

कतर ने संयुक्त अरब अमीरात पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप

कतर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की है...

Representative Image | Pixabay- India TV Hindi Representative Image | Pixabay

दोहा: कतर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूएई का लड़ाकू जेट विमान 3 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात से बहरीन जा रहा था लेकिन विमान ने बिना किसी पूर्व अनुमति के कतर के विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी।

कतर के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति कतर की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। कतर ने शुक्रवार को UNSC के समक्ष यूएई द्वारा बीते साल 21 दिसंबर को भी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

संयुक्त राष्ट्र में कतर के राजदूत शेख अलिया अहमद बिन सैफ अल तानी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अनवर गरगाश ने पहले आरोप का सख्ती से खंडन करते हुए इसे गलत बताया था।

Latest World News