A
Hindi News विदेश एशिया तालिबान ने कहा, अफगान बलों के खिलाफ फिर शुरू करेगा अभियान

तालिबान ने कहा, अफगान बलों के खिलाफ फिर शुरू करेगा अभियान

तालिबान ने सोमवार को कहा कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ आक्रामक अभियान फिर शुरू करने जा रहा है।

Taliban ends partial truce, to resume Afghanistan 'operations' says it's spokesperson- India TV Hindi Taliban ends partial truce, to resume Afghanistan 'operations' says it's spokesperson

काबुल: तालिबान ने सोमवार को कहा कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ आक्रामक अभियान फिर शुरू करने जा रहा है। इस आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा चरमपंथियों और वाशिंगटन के बीच समझौते पर दस्तखत होने से पहले की गई थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, “हिंसा में कटौती अब खत्म हो गयी है और हमारा अभियान सामान्य रूप से जारी रहेगा।” उन्होंने कहा, “समझौते (अमेरिका-तालिबान) के मुताबिक, हमारे मुजाहिदीन विदेशी बलों पर हमला नहीं करेंगे लेकिन काबुल के प्रशासन वाले बलों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।”

Latest World News