A
Hindi News विदेश एशिया सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 मामले सामने आए, इसमें से 51 भारतीय

सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 मामले सामने आए, इसमें से 51 भारतीय

सिंगापुर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय मूल के लोग हो रहे हैं।

<p>Coronavirus Cases in Singapore</p>- India TV Hindi Image Source : Coronavirus Cases in Singapore

सिंगापुर। सिंगापुर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय मूल के लोग हो रहे हैं। सिंगापुर में शनिवार को 191 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 51 भारतीय हैं। इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गई है। 

बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए भारतीय यहां काम करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर के 90 वर्षीय नागरिक की शनिवार सुबह मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सभी 191 लोग यहीं पर वायरस की चपेट आए हैं। इनमें से 51 मामले विदेशी कामगारों से जुड़े शयनगृहों से सामने आए हैं। 

दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा मौतें 

शनिवार रात दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। रविवार सुबह तक दुनिया भर में कोरोना के चलते 108,770 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1,779,099 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1,267,620 एक्टिव केसेज़ हैं। पिछले 24 घंटों में 80,218 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका से बाहर सबसे ज्यादा 19,468 मौत इटली में हुई हैं। वहीं स्पेन में 16,606 लोग और फ्रांस में 13,832 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। 

Latest World News