A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 25 लोगों की मौत; 27 घायल

अफगानिस्तान में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 25 लोगों की मौत; 27 घायल

अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। हादसा काबुल के अरघंडी इलाके में हुआ है। तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से यह दर्दनाक बस हादसा हुआ है।

अफगानिस्तान सड़क हादसा- India TV Hindi Image Source : AP अफगानिस्तान सड़क हादसा

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार तड़के एक यात्री बस पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने इस हादसे का बारे में जानकारी दी है। यह घटना सुबह काबुल के अरघंडी इलाके में हुई। बस दक्षिणी अफगानिस्तान से हेलमंद और कंधार के यात्रियों को लेकर आ रही थी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई, जिसमें 27 लोग घायल भी हुए हैं। इससे एक सप्ताह से भी कम समय पहले पश्चिमी हेरात प्रांत में करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान में इस वजह से होते हैं हादसे

अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं। हादसों के कई कारण हैं जिनमें दशकों के संघर्ष के बाद खराब सड़कें, राजमार्गों पर खतरनाक ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी शामिल है। अफगानिस्तान में अधिकांश बसें पुरानी और तकनीकी रूप से असुरक्षित हैं और यह भी हादसे की बड़ी वजह है।

अफगानिस्तान में हुआ था भीषण सड़क हादसा

मई 2016 में अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में कंधार-काबुल हाइवे पर 2 यात्री बसें और एक ट्रक आपस में टकरा गए थे। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के तुरंत बाद वाहनों में आग लग गई थी। बसों में महिलाएं, बच्चे और आम यात्री सफर कर रहे थे। आग लगने के कारण अधिकांश लोग बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए थे। इस हादसे में कम से कम 73 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

इस देश में गर्भवती होने से डरती हैं महिलाएं, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

टैरिफ वॉर के बीच जर्मन अखबार का दावा, ट्रंप ने 4 बार की कॉल, PM मोदी ने नहीं दिया जवाब

Latest World News