पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान, खत्म हुआ 14 साल का वनवास; शुरू हुई सीधी विमान सेवा
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 साल के बाद सीधी हवाई कनेक्टिविटी फिर शुरू हो गई है। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने अपनी पहली ढाका-कराची फ्लाइट ऑपरेट की है। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसे सेलिब्रेट किया है।

Bangladesh Flight Lands In Pakistan: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को नया दौर शुरू हुआ है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इस नए घटनाक्रम से 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है।
वाटर सैल्यूट से हुआ स्वागत
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) के अनुसार, ढाका से कराची के लिए बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट (BG-341) बृहस्पतिवार शाम को कराची पहुंची थी। एक बयान में कहा गया, "यह ढाका से पहली फ्लाइट है जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी।" कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद, बिमान एयरलाइंस की फ्लाइट का पारंपरिक वाटर सैल्यूट से स्वागत किया गया।
PAA ने क्या कहा?
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा, "पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय 14 साल बाद हवाई कनेक्टिविटी के जरिए फिर से शुरू हुआ है। दोस्ती को कराची एयरपोर्ट पर एक हाई-लेवल स्वागत समारोह के साथ सेलिब्रेट किया गया है।"
हफ्ते में 2 बार ऑपरेट करेगी फ्लाइट
बताया गया है कि कि एयरलाइंस हफ्ते में 2 बार ढाका और कराची के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। एयरलाइंस को लंबी अवधि की अनुमति देने से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए 30 मार्च तक का लाइसेंस दिया गया है। एयरलाइन ने इस हफ्ते की शुरुआत में ढाका में एक बयान में कहा था कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस बृहस्पतिवार और शनिवार को ढाका-कराची रूट पर ऑपरेट करेगी।
क्या होगी टाइमिंग?
फ्लाइट स्थानीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे ढाका से रवाना होगी और रात 11:00 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट कराची से रात 12:00 बजे रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें पिछले साल से ढाका और कराची के बीच सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रही थीं, ताकि सालों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद व्यापार और अन्य संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके।
पाकिस्तान से मिली थी बांग्लादेश को आजादी
बांग्लादेश को 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिली थी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी। डार की ढाका यात्रा एक दशक से भी ज्यादा समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस तरह की पहली हाई-लेवल बातचीत थी।
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: जेलेंस्की से शांति वार्ता को तैयार रूस, मॉस्को में बातचीत के लिए किया आमंत्रित
अफगानिस्तान में भारी बारिश बनी काल, रात में सोते समय घर ढहने से मां और उसके 6 बच्चों की मौत