A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने की तीसरी शादी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने की तीसरी शादी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग होने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगाने वाली उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी बार निकाह रचा लिया है।

Reham Khan Marriage, Reham Khan Inran Khan, Imran Khan Ex-Wife, Mirza Bilal- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/REHAMKHAN1 रेहम खान और मिर्जा बिलाल।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी शादी की है। रेहम ने अमेरिका में बसे पाकिस्तानी ऐक्टर और सटायरिस्ट मिर्जा बिलाल से निकाह कर लिया है। ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट रेहम ने 2014 में इमरान खान से निकाह किया था और 2015 में यह शादी टूट गयी थी। 49 साल की रेहम ने ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने अमेरिका के सियेटल शहर में एक सादे समारोह में बिलाल से निकाह किया। उन्होंने ट्विटर पर बिलाल के साथ अपने निकाह की कई तस्वीरें भी साझा कीं।

बिलाल का भी यह तीसरा निकाह है
ट्विटर पर साझा की गई पहली तस्वीर में दोनों को हाथों में हाथ डाले और अपनी शादी की अंगूठियां दिखाते हुए देखा जा सकता है। रेहम और बिलाल दोनों का ही यह तीसरा निकाह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलाल पहले मॉडल थे और ‘द 4 मैन शो’, ‘दिल पे मत ले यार’ और ‘नेशनल एलियन ब्रॉडकास्ट’ जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। रेहम ने पहली शादी इजाज रेहमान से की थी जो एक सायकायट्रिस्ट थे। उन्होंने 1993 में निकाह किया था और 2005 में तलाक ले लिया।


इमरान के साथ सिर्फ 10 महीने चली शादी
इसके बाद रेहम ने दूसरा निकाह इमरान खान के साथ किया जो केवल 10 महीने चला। उन्होंने 2014 में निकाह किया था और 2015 में अलग हो गये। इमरान से तलाक के बाद और बुशरा बीबी से उनकी तीसरी शादी के बाद रेहम ने पूर्व क्रिकेटर पर बेवफा होने के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में, रेहम ने 2018 में अपनी आत्मकथा ‘रेहम खान’ प्रकाशित की थी जो उनकी इमरान खान के साथ शादीशुदा जिंदगी के इर्दगिर्द लिखी गयी है।

निकाह के बाद रेहम ने किया ट्वीट
अपनी किताब में रेहम खान ने इमरान खान पर मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा दुर्व्यवहार तक के आरोप लगाए थे। हालांकि रेहम के आरोपों को पाकिस्तान की जनता में ज्यादा तवज्जो नहीं मिली और इमरान आज भी मुल्क के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। बिलाल से निकाह के बाद रेहम ने एक ट्वीट में कहा कि ‘आखिरकार मुझे वह शख्स मिल गया जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।’

Latest World News