A
Hindi News विदेश एशिया ईरान में एक और व्यक्ति को सरेआम क्रेन पर लटका कर दे दी फांसी, किया था ये जुर्म...

ईरान में एक और व्यक्ति को सरेआम क्रेन पर लटका कर दे दी फांसी, किया था ये जुर्म...

Protester Hanged in Iran: ईरान में प्रदर्शनकारियों पर जुर्म की हर हदें पार की जा रही हैं। सरकार ने सोमवार को एक और व्यक्ति को खुलेआम बीच सड़क क्रेन पर लटका कर फांसी दे दी। व्यक्ति का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया था। ईरान में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

Protester Hanged in Iran: ईरान में प्रदर्शनकारियों पर जुर्म की हर हदें पार की जा रही हैं। सरकार ने सोमवार को एक और व्यक्ति को खुलेआम बीच सड़क क्रेन पर लटका कर फांसी दे दी। व्यक्ति का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया था। ईरान में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के जुर्म में किसी व्यक्ति को फांसी दी गई है। हालांकि इस व्यक्ति पर विरोध प्रदर्शन के साथ दो हत्याएं करने का भी आरोप था।

बताया जा रहा है कि ईरान ने विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कथित अपराधों के लिए हिरासत में लिए गए एक कैदी को सोमवार को फांसी दे दी। अन्य लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कैदी को सरेआम क्रेन से लटका दिया गया। ईरान सरकार द्वारा देश में व्यापक स्तर पर जारी प्रदर्शनों के बीच हिरासत में लिए गए किसी कैदी को फांसी दिए जाने का यह दूसरा मामला है। ईरान की समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ के अनुसार, मजीद रज़ा रहनवार्द को फांसी दी गई। उसे मशहद (शिया शहर) में 17 नवंबर को सुरक्षा बल के दो जवानों की चाकू मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया था। मजीद को एक महीने के भीतर ही मृत्युदंड दिया जाना ईरान द्वारा प्रदर्शनकारियों को फांसी दिए जाने की कार्रवाई में लाई गई तेजी को दर्शाता है।

12 अन्य लोगों को दी गई मौत
ईरान के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए अब तक करीब 12 लोगों को बंद कमरे की सुनवाई में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। प्रदर्शनों पर नजर रख रहे ईरान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, सितंबर के मध्य में प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से अभी तक कम से कम 488 लोग मारे गए हैं। वहीं अन्य 18,200 लोगों को अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ द्वारा जारी तस्वीरों में मजीद रज़ा रहनवार्द को क्रेन से लटकता दिखाया गया, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और सिर पर काला थैला था। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति का पीछा करता, फिर उसके नीचे गिर जाने पर उसे चाकू मारता दिख रहा है। इसके बाद हमलावर मौके से भागता भी नजर आया। ‘मिज़ान’ की खबर में मृतक की पहचान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अर्धसैनिक स्वयंसेवक तथा ‘‘छात्र’’ बासीज़ के तौर पर की है।

ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन
बासीज़ को प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए तैनात किया गया था। मजीद रज़ा रहनवार्द ने हमले करने के लिए कोई मकसद नहीं बताया। खबर में दावा किया गया कि रहनवार्द को जब गिरफ्तार किया गया, तब वह विदेश भागने की तैयारी में था। ‘मिज़ान’ के अनुसार, रहनवार्द को मशहद के ‘रिवोल्यूशनरी कोर्ट’ ने दोषी ठहराया था। इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई है क्योंकि वहां जिन लोगों पर मुकदमे चलाए जा रहे हैं उन्हें अपने लिए वकील चुनने नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि उन्हें उनके खिलाफ मौजूद सबूत देखने की अनुमति भी नहीं है। ईरान ने इससे पहले गत बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए अपराध को लेकर एक कैदी को फांसी दी थी। बता दें कि हिजाब के खिलाफ कई महीने से ईरान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

ईरान द्वारा दिए गए इस तरह के मृत्युदंड का यह पहला मामला था। ईरान में नैतिकता के आधार पर कार्रवाई करने वाली पुलिस के खिलाफ एक आक्रोश के रूप में शुरू हुआ यह प्रदर्शन 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से देश के ‘‘धर्मतंत्र’’ के लिए सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक बन गया है। ईरान में 22 वर्षीय महसा अमीनी की ‘‘लोकाचार पुलिस’’ की हिरासत में मौत के बाद 16 सितंबर से देशभर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

Latest World News