ढाका: बांग्लादेश देखते ही देखते अब पाकिस्तान का दूसरा भाई बन चुका है, जो भारत के लिए नासूर बनने लगा है। जिस तड़पते बांग्लादेश को कभी भारत ने पाकिस्तान के चंगुल से आजादी दिलाई थी और जिसे अपने छोटे भाई की तरह पाला, जिस बांग्लादेश में भारत ने विकास की नदियां बहाईं और जिस बांग्लादेश के साथ भारत उसके हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहा, अब वहीं बांग्लादेश भारत के लिए खतरा बन चुका है। लिहाजा सुरक्षा के बदतर हालात को देखते हुए भारत ने ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) को बंद कर दिया है।
बांग्लादेशी राजदूत को तलब करने के बाद भारत ने उठाया कदम
भारत ने ढाका में अपना वीजा सेंटर बंद करने से पहले नई दिल्ली में बांग्लादेशी राजदूत को तलब किया और सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की, लेकिन पड़ोसी देश द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाये जाने से भारत ने अपना सेंटर बंद करने का फैसला किया। बता दें कि ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित आईवीएसी राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य एकीकृत केंद्र है। आईवीएसी ने एक्स पर लिखा, "वर्तमान सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी जेएफपी ढाका आज दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगा।"आईवीएसी ने कहा कि बुधवार को सबमिशन के लिए निर्धारित सभी आवेदकों की अपॉइंटमेंट स्लॉट को बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
पाकिस्तान की राह चला बांग्लादेश
बांग्लादेश की सत्ता से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेदखल होने के बाद से ही भारत के साथ संबंध बिगड़ने लगे थे। इस बीच बांग्लादेश हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यों पर पाकिस्तान की तर्ज पर अत्याचार और जुल्म की हर हदें पार करने लगा। भारत के बार-बार चिंता जाहिर करने के बाद भी बांग्लादेश ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ताजा हालात पर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी राजदूत को तलब करने के बाद कहा, "हम अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह बांग्लादेश में मिशनों और पोस्ट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे, जो उसके कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप हो। मंत्रालय ने कहा कि राजदूत को बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा पर्यावरण को लेकर भारत की गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया। यह कदम बांग्लादेश में हाल की अस्थिरता के बीच आया है, जहां अंतरिम सरकार के तहत सुरक्षा चुनौतियां बढ़ी हैं।
Latest World News