A
Hindi News विदेश एशिया ईरान की सेना पर बड़ा हमला, प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए IRGC पर सशस्त्र स्ट्राइक का दावा

ईरान की सेना पर बड़ा हमला, प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए IRGC पर सशस्त्र स्ट्राइक का दावा

ईरान में जारी हिंसा के बीच ईरानी सेना पर बड़े हमले का दावा किया गया है। अलगाववादी कुर्द समूह ने प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए यह हमला करने की बात कही है।

प्रतीकात्मक फोटो।- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

इरबिल (इराक): तेहरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के बीच ईरान की सेना पर बड़ा हमला हुआ है। यह हमला प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए करने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि ईरान की पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) पर बड़ा सशस्त्र हमला किया गया है। इराक में स्थित एक ईरानी कुर्द अलगाववादी समूह ने अपने दावे में कहा है कि उसने हाल के दिनों में ईरान की IRGC पर हमले किए हैं। 

प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए ईरानी सेना पर हमला

कुर्द समूह ने कहा है कि यह कार्रवाई तेहरान द्वारा प्रदर्शनों पर हिंसक दमन के जवाब में की गई है। कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी (PAK) के प्रतिनिधि जवानशेर रफाती ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि PAK के सदस्यों ने “वित्तीय सहायता और जरूरत पड़ने पर प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए सशस्त्र कार्रवाई” के माध्यम से प्रदर्शनों में भूमिका निभाई है। ईरानी मीडिया ने पहले भी इस समूह और अन्य कुर्द गुटों पर सुरक्षा बलों पर हमले का आरोप लगाया है। ईरानी कार्यकर्ताओं के अनुसार, देशव्यापी प्रदर्शनों पर सरकार के दमन में 2,670 से अधिक लोग मारे गए हैं। 

ईरानी सेना प्रदर्शनकारियों को मार रही थी-इसलिए किया हमला

कुर्द सेना ने कहा है कि ईरानी आर्मी प्रदर्शनकारियों को मार रही थी, इसलिए उनकी रक्षा में यह जवाबी हमला किया गया है।  बता दें कि उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र में कई ईरानी कुर्द विपक्षी या अलगाववादी समूह सशस्त्र विंग के साथ लंबे समय से सुरक्षित ठिकाना पा चुके हैं। उनकी मौजूदगी बगदाद की केंद्रीय सरकार और तेहरान के बीच तनाव का कारण बनी हुई है। ईरान ने कभी-कभी इराक में इन समूहों के ठिकानों पर हमले किए हैं, लेकिन हाल के प्रदर्शनों शुरू होने के बाद ऐसा नहीं किया। PAK प्रदर्शनों और दमन शुरू होने के बाद सशस्त्र कार्रवाई का दावा करने वाला पहला समूह है। रफाती ने इरबिल में साक्षात्कार में कहा, “जब हमें पता चला कि IRGC सीधे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर रहा है, तो इलाम, केरमानशाह और फिरोजकुह में हमारे लड़ाकों ने सशस्त्र कार्रवाई की और शासन की सेनाओं को भारी नुकसान पहुंचाया।

कुर्द के पीएके ने पोस्ट किया हमले का वीडियो

PAK ने ईरानी सेना पर कई हमलों का दावा किया है और IRGC लक्ष्यों पर कार्रवाई के वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किए हैं, जिनमें कभी-कभी धुंधले वीडियो दिखाए गए हैं, जिसमें गोलीबारी, विस्फोट और जलते भवन दिख रहे हैं। एपी इन हमलों के नुकसान या प्रभाव की पुष्टि नहीं कर सका। रफाती ने कहा कि हमले ईरान के अंदर स्थित PAK की नेशनल आर्मी ऑफ कुर्दिस्तान सैन्य शाखा के सदस्यों द्वारा किए गए। समूह ने इराक से कोई बल नहीं भेजा, लेकिन उसका अनुमान है कि ईरान इसके जवाब में इराक में PAK के ठिकानों पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि PAK प्रदर्शनों पर दमन शुरू होने के बाद इराक के कुर्द क्षेत्र में भाग आए दर्जनों ईरानियों को सहायता प्रदान कर रहा है।

Latest World News