Iran Protest LIVE Updates: ट्रंप के दावे से सैन्य कार्रवाई पर बढ़ा सस्पेंस, रेजा पहलवी ने फिर जारी किया वीडियो संदेश
Iran Protests: ईरान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। ईरान को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सैन्य कार्रवाई पर सस्पेंस और बढ़ गया है। इस बीच ईरान ने प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी टाल दी है।

Iran Protest Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान में जारी हिंसा अब रुक रही है और वहां किसी भी प्रदर्शनकारी को फांसी देने की कोई योजना नहीं है। इस बीच ईरान में विरोध प्रदर्शनों को दौरान हिरासत में लिए गए 26 साल के एक प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी टाल दी गई है। इस बीच ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्टीकरण के कुछ घंटों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। ईरान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। पर पल-पल बदल रही स्थिती पर नजर रखने के लिए आप इंडिया टीवी की डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें।
Live updates : Iran Protest LIVE Updates: ईरान ने टाली इरफान सुल्तानी की फांसी
- January 15, 2026 10:35 AM (IST) Posted by Amit Mishra
मिडिल ईस्ट तरफ बढ़ा अमेरिकी नौसेना का बेड़ा
अमेरिकी नौसेना का बेड़ा साउथ चाइना सी से मध्य पूर्व की ओर बढ़ने लगा है, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा हालात और संवेदनशील हो गए हैं। अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन और उसका कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप ने कहा है हालात पर नजर है।
- January 15, 2026 8:10 AM (IST) Posted by Amit Mishra
नई दिल्ली आ रहे हैं ईरान के विदेश मंत्री अराघची
ईरान में जारी संकट के बीच विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची नई दिल्ली आ रहे हैं। अराघची के दिल्ली दौरे का क्या ऐजेंडा है ये तो अभी तक साफ नहीं है लेकिन इस दौरे से पहले ईरान के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को फोन पर बातचीत की है। ईरानी विदेश मंत्री की फोन कॉल के बारे में जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
- January 15, 2026 8:06 AM (IST) Posted by Amit Mishra
रेजा पहलवी ने जारी किया वीडियो संदेश
ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक के शासन में, ईरान आपके मन में आतंकवाद, उग्रवाद और गरीबी से जुड़ा हुआ है। असली ईरान एक अलग ईरान है। एक खूबसूरत, शांतिप्रिय और समृद्ध ईरान। यह वही ईरान है जो इस्लामिक रिपब्लिक से पहले मौजूद था, और यह वही ईरान है जो इस्लामिक रिपब्लिक के गिरने के दिन अपनी राख से फिर से उठेगा। एक नया अध्याय शुरू होगा, जो आपसी पहचान, संप्रभुता और राष्ट्रीय हित पर आधारित होगा।
- January 15, 2026 8:03 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ईरान में टली प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी
ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए 26 साल के एक प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी टाल दी गई है, लेकिन उसे रिहा नहीं किया गया है। यह बात उसके एक रिश्तेदार ने बताई है। कपड़ों की दुकान में काम करने वाला इरफान उन हजारों ईरानियों में से एक था जिसे विरोध प्रदर्शनों के बाद गिरफ्तार किया गया था। रिश्तेदार ने बताया कि उसके परिवार ने पिछले कुछ दिन इस चिंता में बिताए हैं कि उसके साथ क्या हो सकता है और अब वो और भी ज्यादा अनिश्चितता में हैं।
- January 15, 2026 7:59 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ईरान बातचीत के लिए है तैयार
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने फॉक्स न्यूज चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका देश बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने अमेरिका से बातचीत के जरिए समाधान खोजने की अपील की। अराघची ने कहा कि जंग से कूटनीति कहीं बेहतर है। अराघची ने हिंसा के लिए आतंकवादी गुटों को जिम्मेदार ठहराया।
- January 15, 2026 7:58 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ब्रिटेन ने बंद किया दूतावास
ईरान में हालात को देखते हुए ब्रिटेन ने ईरान में अपना दूतावास बंद कर दिया है और अपने डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। यूके फॉरेन ऑफिस ने कहा कि "हमने तेहरान में ब्रिटिश दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, यह अब रिमोटली काम करेगा।" इसमें कहा गया है कि "सुरक्षा स्थिति के कारण" ब्रिटिश कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है।
- January 15, 2026 7:57 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ईरानी निर्वासितों ने छलका दर्द
बर्लिन में 900 ईरानी निर्वासितों और जर्मन समर्थकों के एक विरोध मार्च में, 32 साल की मरियम नेजातिपुर ने कहा कि वो अपने घर पर परिवार को लेकर चिंतित हैं। लगभग 2 साल पहले अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर हुई पूर्व टीचर ने कहा, "वहां पूरी तरह से ब्लैकआउट है। हमें कोई खबर नहीं मिल रही है।" उन्होंने कहा कि ईरान ने इंटरनेट और फोन बंद कर दिए हैं, उन्हें नहीं पता कि दिन कैसे गुजारें और अब उन्हें यह भी नहीं पता चल पा रहा है कि उनका परिवार जिंदा है या नहीं।
- January 15, 2026 7:54 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ईरान ने बंद किया एयरस्पेस
ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी नोटिस के अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। यह आदेश विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई और इसके जवाब में अमेरिकी हमलों की संभावना के बीच बढ़े तनाव के माहौल में लिया गया। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24.com ने बताया कि इस आदेश के कारण ईरान का एयरस्पेस 2 घंटे से कुछ अधिक समय के लिए बंद रहा।
- January 15, 2026 7:52 AM (IST) Posted by Amit Mishra
कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी किया नोटिस
कतर में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार सुबह एक नोटिस जारी कर कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को अधिक सावधानी बरतने और अल उदीद एयरबेस की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। एक अमेरिकी अधिकारी और खाड़ी देश के अनुसार, कतर में एक अहम अमेरिकी मिलिट्री बेस के कुछ कर्मचारियों को बुधवार शाम तक जगह खाली करने की सलाह दी गई थी।
- January 15, 2026 7:51 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ईरान में सुरक्षा बलों का किया गया अंतिम संस्कार
ईरान की सरकार ने तेहरान में प्रदर्शनों में मारे गए करीब 100 सुरक्षा बल के सदस्यों के लिए एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हजारों शोक मनाने वाले लोग शामिल हुए, जिनके हाथों में ईरानी झंडे और अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें थीं।
- January 15, 2026 7:49 AM (IST) Posted by Amit Mishra
UN करे सभी आतंकवादी हरकतों की निंदा
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने टॉप UN अधिकारी से अपील की कि वो अशांति के दौरान सभी आतंकवादी हरकतों की निंदा करें और उन्हें खारिज करें, चाहे उनके पीछे कोई भी मकसद हो। अराघची ने बिना कोई सबूत दिए, ईरानी अधिकारियों के दावों को दोहराया कि अमेरिका और इजरायल ईरान में हाल ही में हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को बढ़ाने में सीधे तौर पर शामिल थे, जिनमें 2,500 से ज्यादा ईरानी मारे गए हैं। उन्होंने UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखा, "28 दिसंबर, 2025 से आर्थिक कारणों से शुरू हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को आतंकवादी तत्वों ने खराब कर दिया, जिन्होंने उन्हें सशस्त्र दंगों में बदल दिया।"
- January 15, 2026 7:45 AM (IST) Posted by Amit Mishra
ट्रंप के बदले तेवर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों की ओर से बताया गया है कि ईरान में फांसी की योजनाएं रोक दी गई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ईरान के न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई ने कहा है कि सरकार को तेजी से ट्रायल और फांसी के जरिए 18,000 से अधिक लोगों को दंडित करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।