A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल ने हमास के कमांडर को किया ढेर, 75 आतंकी ठिकानों पर किया हमला

इजरायल ने हमास के कमांडर को किया ढेर, 75 आतंकी ठिकानों पर किया हमला

इजरायल ने एक बार फिर हमास पर बड़ा हमला किया है। आईडीएफ ने हमास के विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर को मार गिराए जाने का दावा किया है। इजरायल का कहना है कि उसने 75 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

इजरायल ने 75 आतंकी ठिकानों पर किया हमला।- India TV Hindi Image Source : PTI इजरायल ने 75 आतंकी ठिकानों पर किया हमला।

तेल अवीव: इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में उसके विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत कथित तौर पर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। इस हमले में इजरायली वायु सेना (IAF) भी इसमें शामिल रही, जिसने आतंकवादियों के सैन्य परिसरों और अन्य आतंकवादी ढांचों सहित लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

IDF ने दी जानकारी

आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मारा गया बशर थाबेत, हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में विकास और परियोजना विभाग का एक कमांडर था। वह हमास के हथियार निर्माण तंत्र में अनुसंधान और विकास के लिए जिम्मेदार था, जो उनके हथियारों के भंडार को बहाल करने और बढ़ाने के लिए काम करता था।" पोस्ट में आगे कहा गया, "आईडीएफ सैनिकों ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंग का पता लगाया और उन्हें नष्ट कर दिया। भारतीय वायुसेना ने उन आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया जो आईडीएफ सैनिकों पर हमला करने वाले थे और लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें आतंकवादी सैन्य परिसर और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचा शामिल था।"

115 फिलिस्तीनियों की हत्या

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने कम से कम 115 फिलिस्तीनियों को मार डाला, जिनमें 92 सहायता चाहने वाले और दो नागरिक सुरक्षा सहायता कर्मी शामिल हैं। गाजा में अकाल अपने चरम पर पहुंच गया है और बच्चे इजरायल द्वारा थोपी गई भुखमरी से मर रहे हैं। अल जजीरा के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों की रिपोर्टिंग अवधि में 18 लोग भूख से मर गए। अल जजीरा के अनुसार, कब्जे वाले पश्चिमी तट पर, फिलिस्तीनियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति पर इजरायली बसने वालों के हमलों से उनके गांवों में रहना मुश्किल हो रहा है। (इनपुट- एएनआई)

Latest World News