A
Hindi News विदेश एशिया चीन के बाओटू शहर में हुआ भीषण ब्लास्ट, भूकंप जैसा झटका लगने से हिल गईं इलाके की इमारतें; 2 लोगों की मौत

चीन के बाओटू शहर में हुआ भीषण ब्लास्ट, भूकंप जैसा झटका लगने से हिल गईं इलाके की इमारतें; 2 लोगों की मौत

चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी बाओटू शहर में भीषण ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हुई है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

बीजिंग:चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी बाओटू शहर में भीषण ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना अधिक जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में कंपन्न पैदा हो गया और कई इमारतें हिल गईं। इससे धमाके की घातकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस बड़े धमाके में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

ब्लास्ट के बाद लगा भूकंप जैसा झटका

यह धमाा एक स्टील प्लांट में रविवार को हुआ। इस भीषण विस्फोट में पांच लोग लापता हो गए हैं और कई घायल हुए हैं। राज्य संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में “स्पष्ट कंपन” महसूस किए गए। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। 

धमाके की जगह उठ रहीं आग की भीषण लपटें

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में धमाके वाले स्थान पर आग की लपटें हवा में उछलती दिख रही हैं, जो पूरे कारखाने को घेर रही हैं। शिन्हुआ न्यूज के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पांच लोग अभी तक लापता हैं, जबकि अब तक किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं आई है। कई घायलों को बचाया गया है, लेकिन उनकी सटीक संख्या अभी निर्धारित नहीं हुई है। स्वायत्त क्षेत्र और शहर की फायर फाइटिंग टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य जारी है। 

धमाके के बाद दहशत में लोग

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट बाओगांग यूनाइटेड स्टील के प्लेट प्लांट में दोपहर लगभग 3 बजे हुआ। यह कंपनी बाओटू में प्रमुख स्टील उत्पादक है। घटना के बाद भारी धुआं उठता दिखा और आसपास के क्षेत्रों में कंपन महसूस हुए, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। यह घटना चीन में औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल उठा रही है, जहां पिछले वर्षों में कई बड़े विस्फोट और दुर्घटनाएं हुई हैं।

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है, जिसमें डूब सकते हैं गगनचुंबी टॉवर

मारिया द्वारा ट्रंप को अपना नोबेल देने पर आया फाउंडेशन का बड़ा बयान, कहा-इसे किसी और को हस्तांतरित नहीं कर सकते

Latest World News