A
Hindi News विदेश एशिया पिटने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, बड़बोले मुनीर ने फिर उगला जहर; जानें अब क्या कहा

पिटने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, बड़बोले मुनीर ने फिर उगला जहर; जानें अब क्या कहा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाया है। मुनीर ने बड़ी-बड़ी बातें कही हैं। अपने देश की हालत संभालने के बजाय मुनीर को दिन में जम्मू-कश्मीर के सपने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर (लाल घेरे में)- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर (लाल घेरे में)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेता हों या सैन्य अधिकारी गजब का झूठ बोलते हैं। पूरी दुनिया जानती है भारत ने हाल में पाकिस्तान की जमकर क्लास ली है। ऐसे में भारत से पिटने के बाद भी  पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सीजफायर की गुहार लगाने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर जहर उगला है। मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करते हुए कहा कि उनका देश कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत को भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में करारा जवाब देने की चेतावनी भी दी है। 

असीम मुनीर का बड़बोलापन

मुनीर ने कराची स्थित पाकिस्तान नौसेना अकादमी में पासिंग आउट समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी संघर्ष है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है।’’ मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष में उनके साथ खड़ा रहेगा। 

पिटने के बाद मुनीर ने शेखी बघारी

मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने दो बार भारतीय सैन्य हमले का करारा जवाब देने के बाद खुद को ‘‘विशुद्ध रूप से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले’’ के रूप में साबित कर दिखाया है। मुनीर पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 के बालाकोट हमले और हाल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘गंभीर उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम के साथ काम किया।’’ 

Image Source : apपाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर

'विकास कर रहा है पाकिस्तान'

असीम मुनीर ने कहा, ‘‘हम लगातार अपनी राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण कर रहे हैं। गलत अनुमान के भ्रम में पाकिस्तान की कमजोरी का फायदा उठाने वाले किसी भी दुश्मन को करारा जवाब मिलेगा।’’ पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान अपने विरोधियों के प्रयासों से विचलित हुए बिना प्रगति, विकास और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा। 

'आतंकवाद को समाप्त करेगा पाकिस्तान'

मुनीर ने हर तरह के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता भी दोहराई और इस लड़ाई को निष्कर्ष तक ले जाने का संकल्प लिया। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब असीम मुनीर ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाले बॉर्डर पर कर दिया खेल, उठाया बड़ा कदम

बांग्लादेश में हिंदू लड़की से गैंगरेप के बाद भड़के लोग, हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया से VIDEO हटाने का दिया निर्देश

Latest World News