A
Hindi News विदेश एशिया भारत के संभावित एक्शन से घबराया पाकिस्तान, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दी ये "गीदड़भभकी"

भारत के संभावित एक्शन से घबराया पाकिस्तान, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दी ये "गीदड़भभकी"

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को भी अब भरोसा हो गया कि भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला जरूर लेगा। लिहाजा पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। इस बीच असीम मुनीर ने गीदड़भभकी दिखाते हुए कहा कि अगर भारत कोई सैन्य दुस्साहस करता है तो उसका कड़ा जवाब देंगे।

असीम मुनीर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख। - India TV Hindi Image Source : AP असीम मुनीर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख।

इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के भारत के ऐलान से पाकिस्तान बुरी तरह डरा हुआ है। अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बृहस्पतिवार को भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत के किसी भी ‘‘सैन्य दुस्साहस’’ का ‘‘त्वरित, दृढ़ और कड़ा जवाब’’ दिया जाएगा। वह सशस्त्र बलों द्वारा आयोजित क्षेत्रीय प्रशिक्षण अभ्यास को देखने के लिए ‘फायरिंग रेंज’ में आये थे।

मुनीर की यह टिप्पणी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तब आई है, जब नई दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (एपीपी) ने सेना प्रमुख के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और कड़ा जवाब दिया जाएगा।’’ उन्होंने ‘टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज’ (टीएफएफआर) में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हालांकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है।’’

भारत के हमले से डरा पाकिस्तान कर रहा युद्ध अभ्यास

भारत के संभावित हमले से घबराया पाकिस्तान युद्ध अभ्यास में जुट गया है। समाचार एजेंसी ने सेना की मीडिया शाखा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि जनरल मुनीर ‘हैमर स्ट्राइक’ अभ्यास देखने के लिए टीएफएफआर गये। इसमें कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध की तैयारी, युद्धक्षेत्र में तालमेल और युद्ध की परिस्थितियों में अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों के परिचालन को प्रमाणित करना है। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा था कि भारतीय कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर अगले 36 घंटे महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के नेताओं से संयम बरतते हुए तनाव कम करने का आग्रह किया। (भाषा)

Latest World News