Highlights: शी जिनपिंग ने SCO समिट में PM मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, आज पुतिन से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। सोमवार को वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे।

बीजिंगः चीन के त्येनजिन शहर में रविवार को SCO शिखर सम्मेलन का आगाज हुआ। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ समिट में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों को और गहरा करने को लेकर संक्षिप्त वार्ता की। चीनी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के बाद पीएम मोदी सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे।
Live updates : PM Modi China Visit Live
- September 01, 2025 12:04 AM (IST) Posted by Shakti Singh
रूसी राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी
त्येनजिन में पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं, लेकिन इस मौके पर वह द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर कई अहम मुद्दों पर सहमति बनाई थी। अब वह सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अमेरिकी टैरिफ के बीच यह वार्ता बेहद अहम रहने वाली है।
- August 31, 2025 9:45 PM (IST) Posted by Shakti Singh
विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर भारत-चीन साथ
विक्रम मिस्री ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन जिस तरह से काम कर रहा है, उसमें कमी है। यहां तक कि इस समय संयुक्त राष्ट्र जिस तरह से काम कर रहा है, उसमें भी कमी है। ये स्पष्ट रूप से भारत और चीन जैसे दो देशों के साझा हित हैं, जो अंतरराष्ट्रीय, वाणिज्यिक, आर्थिक और वित्तीय मंच पर बड़े खिलाड़ी हैं।
- August 31, 2025 9:38 PM (IST) Posted by Shakti Singh
ताइवान को लेकर भारत का रुख अडिग
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "ताइवान पर भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह एक ऐसा अभिशाप है जिसके शिकार चीन और भारत दोनों रहे हैं, और भारत अभी भी इस समस्या से जूझ रहा है, और उन्होंने इस विशेष मुद्दे पर चीन से समर्थन मांगा। चीन ने इस मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न तरीकों से अपना समर्थन दिया है।
- August 31, 2025 7:43 PM (IST) Posted by Shakti Singh
द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाएंगे दोनों देश
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के संदर्भ में, विश्व व्यापार को स्थिर करने में भारतीय और चीनी अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को मान्यता दी गई। दोनों नेताओं ने एक बार फिर अपने द्विपक्षीय व्यापार घाटे को कम करने, दोनों दिशाओं में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को सुगम बनाने तथा नीतिगत पारदर्शिता और पूर्वानुमानशीलता बढ़ाने के लिए राजनीतिक और रणनीतिक दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया।"
- August 31, 2025 7:41 PM (IST) Posted by Shakti Singh
पीएम मोदी ने जिनपिंग को ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "दोनों देशों ने अपने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और दोनों देशों के लोगों के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के प्रति प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। अन्य मुद्दों के अलावा, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और संतुलित करने, लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, सीमा पार नदियों पर सहयोग करने और आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। आपसी सम्मान, आपसी हितों और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर इन सभी मुद्दों पर और प्रगति करने की इच्छा व्यक्त की गई।"
विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी को 2026 में भारत द्वारा आयोजित ब्रिक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। राष्ट्रपति शी ने निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए चीन का पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की।"
- August 31, 2025 7:38 PM (IST) Posted by Shakti Singh
जिनपिंग ने दिए चार सुझाव
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "बातचीत में सीमा मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष सफल सैन्य वापसी और उसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर ध्यान दिया। इस मुद्दे से संबंधित कुछ सिद्धांतों पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर और सुचारू विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द की आवश्यकता पर जोर दिया। मौजूदा तंत्रों का उपयोग करते हुए सीमाओं पर शांति बनाए रखने और भविष्य में समग्र संबंधों में व्यवधान से बचने की आवश्यकता पर सहमति बनी।"
"राष्ट्रपति शी ने द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए चार सुझाव दिए, अर्थात् रणनीतिक संचार को मजबूत करना और आपसी विश्वास को गहरा करना, आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करना, पारस्परिक लाभ और जीत-जीत वाले परिणाम प्राप्त करना, एक-दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रखना, और अंत में साझा हितों की रक्षा के लिए बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करना। इन सभी सुझावों पर प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।"
- August 31, 2025 7:36 PM (IST) Posted by Shakti Singh
भारत-चीन का सहयोग जरूरी
विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देश घरेलू विकास पर केंद्रित हैं और इस मामले में वे प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि साझेदार हैं। भारत और चीन के बीच एक स्थिर और सौहार्दपूर्ण संबंध दोनों देशों में रहने वाले 2.8 अरब लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है। दोनों देशों के साझा हित उनके मतभेदों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि मतभेदों को विवादों में नहीं बदलने देना चाहिए। अगर एक एशियाई सदी और एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को अपने केंद्र में रखना है, जिसके केंद्र में एक बहुध्रुवीय एशिया है, तो भारत और चीन का विकास और सहयोग बेहद जरूरी है।"
- August 31, 2025 7:27 PM (IST) Posted by Shakti Singh
एक साल में मोदी-जिनपिंग की दूसरी बैठक
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए तियानजिन की यात्रा पर हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक थी। हमने उस बैठक पर एक बयान जारी किया है। एक वर्ष से भी कम समय में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बैठक है। उनकी पिछली बैठक पिछले साल अक्टूबर में कजान में हुई थी, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए कुछ रणनीतिक दिशानिर्देश निर्धारित किए थे और दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त किए जाने वाले कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे।"
- August 31, 2025 7:10 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
PM मोदी से मिले आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आर्मेनिया के प्रधानमंत्री श्री निकोल पाशिन्यान के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। भारत और आर्मेनिया के बीच मित्रता और आपसी सहयोग पर आधारित मजबूत और लगातार प्रगाढ़ होते संबंध हैं।"
- August 31, 2025 7:05 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
SCO में तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात
एससीओ समिट में तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सेरदार बर्डीमुहामेदेव से मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने लिखा, "हमारी आज शाम तिआनजिन में हुई बातचीत के दौरान, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति श्री सर्दार बर्डीमुखामेदोव के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।"
- August 31, 2025 6:45 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने एससीओ में कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति टोकायेव से विचारों का आदान-प्रदान किया
पीएम मोदी ने कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति टोकायेव के साथ विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान किया। कहा कि ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और फार्मा सहित अनेक प्रमुख क्षेत्रों में हमारे देश मिलकर कार्य कर रहे हैं।
- August 31, 2025 5:50 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
एससीओ में पीएम मोदी की मिस्र के प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मिस्र के प्रधानमंत्री मोस्तफा मदबोली से मुलाकात हुई। कुछ वर्ष पहले की अपनी मिस्र यात्रा की मधुर यादें ताज़ा हो गईं। भारत और मिस्र की मित्रता नई ऊंचाइयों को छू रही है!
- August 31, 2025 5:48 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भेंट कर प्रसन्नता हुईः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एससीओ में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भेंट मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंकोकर प्रसन्नता हुई। हमारे दोनों देशों के लिए आगे आने वाले समय में लाभकारी अवसरों को लेकर हम दोनों आशावादी हैं।
- August 31, 2025 5:46 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली से मिलने के बाद पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति श्री इमोमाली रहमोन से मुलाकात हमेशा सुखद होती है। भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं। यह एक अत्यंत सकारात्मक संकेत है।
- August 31, 2025 5:39 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी से मुलाकात की
- August 31, 2025 5:39 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
SCO समिट में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी से की मुलाकात
- August 31, 2025 5:28 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
SCO समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुतिन का स्वागत किया
- August 31, 2025 5:24 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
इस अंदाज में हुई पीएम मोदी की एससीओ समिट में एंट्री
- August 31, 2025 5:05 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
एससीओ के सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो शूट कराया
एससीओ समिट शुरू होने के दौरान विश्व को सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो शूट कराया। इसमें पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- August 31, 2025 5:04 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक ही फ्रेम में फोटो खिंचाई
त्येनजिन के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक ही फ्रेम में फोटो खिंचाई। तीनों नेताओं ने दुनिया को एकजुटता का संदेश दिया।
- August 31, 2025 4:59 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीन के त्येनजिन में एससीओ समिट का आगाज
चीन के त्येनजिन में एससीओ समिट का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका स्वागत किया।
- August 31, 2025 4:55 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी और चीन के पोलित ब्यूरो के सदस्य छाए छी से मुलाकात की तस्वीर साझा की
विदेश मंत्रालय ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य श्री छाए छी से भेंट की। आज हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक के संदर्भ में दोनों नेताओं ने भारत-चीन के बीच आर्थिक, राजनीतिक और जन-सामान्य स्तर पर संपर्क बढ़ाने के विषय में चर्चा की।
- August 31, 2025 4:28 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के बाद किया पोस्ट
- August 31, 2025 3:47 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बैठक को पश्चिम एशिया के रणनीतिकार ने बताया ऐतिहासिक
- August 31, 2025 3:46 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग से मुलाकात की
त्येनजिन के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार गणराज्य के सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-म्यांमार संबंधों के विविध पहलुओं पर चर्चा की, जिनमें सीमा सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा विकास और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की “नेबरहुड फर्स्ट” और “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” के तहत म्यांमार के साथ संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
- August 31, 2025 12:13 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
भारत और चीन के मित्र बनने का निर्णय सही है: जिनपिंग
त्येनजिन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान शी जिनपिंग ने कहा, "भारत और चीन के मित्र बनने का निर्णय सही है।" यह मौजूदा परिस्थियों में जरूरी था।
- August 31, 2025 12:09 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
मौजूदा हालात में भारत चीन-का साथ जरूरीः जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि मौजूदा हालालत में भारत और चीन का एक साथ होना जरूरी है। उन्होंने कहा की चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम ग्लोबल साउथ के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
- August 31, 2025 12:07 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
जिनपिंग ने कहा-ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएंगे
त्येनजिन में पीएम मोदी से बैठक के बाद शी जिनपिंग ने कहा कि हम ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएंगे। हम आपसी सहयोग के लिए राजी हैं।
- August 31, 2025 12:06 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद बोले जिनपिंग-"हमें बहुत खुशी हुई"
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। इससे पहले कजान में हुई हमारी बैठक बेहद सफल रही।
- August 31, 2025 11:42 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
भारत-चीन के रिश्तों की नई शुरुआत से अमेरिका हैरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत और चीन के रिश्तों की नई शुरुआत हुई है। इस बैठक ने एशिया में अमेरिकी की रणनीति और कूटनीति को बड़ा झटका दिया है।
- August 31, 2025 10:47 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
PM मोदी ने बैठक के दौरान जिनपिंग से की गई वार्ता पर अपने विचार को एक्स पर शेयर किया
- August 31, 2025 10:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक खत्म हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चल रही द्विपक्षीय बैठक समाप्त हो गई है। इस दौरान सीमा प्रबंधन से लेकर, आपसी रिश्तों को और गहरा करने और द्विपक्षीय व्यापार को मजबूती देने समेत कई मुद्दों पर बात हुई।
- August 31, 2025 10:42 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीन में बोले पीएम मोदी, "पिछले साल कजान में हमारी बैठक ने संबंधों को सकारात्मक दिशा दी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान कहा, "पिछले साल कज़ान में हमारे बीच बहुत फलदायक चर्चा हुई थी, जिसने हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर विमुक्ति के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बन गया है।"
- August 31, 2025 10:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीन में पीएम मोदी का बड़ा बयान, हमारे सहयोग से 2.8 अरब जनता के हित जुड़े
त्येनजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू हो रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों की 2.8 अरब जनता के हित जुड़े हुए हैं। यह पूरे मानव समाज के कल्याण का भी मार्ग प्रशस्त करेगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
- August 31, 2025 10:35 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
PM मोदी ने एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए चीन के राष्ट्रपति को बधाई दी
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"मैं एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं। मुझे चीन आने के लिए निमंत्रण देने और आज हमारी बैठक के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।"
- August 31, 2025 10:17 AM (IST) Posted by Malaika Imam
40 मिनट तक चलेगी बैठक
तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है। यह बैठक यिंगबिन होटल में चल रही है, जो करीब 40 मिनट तक चलेगी।
- August 31, 2025 9:41 AM (IST) Posted by Malaika Imam
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात शुरू। ट्रेड टैरिफ और द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करने पर चर्चा।
- August 31, 2025 8:47 AM (IST) Posted by Malaika Imam
चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए चीन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति पुतिन सबसे पहले उत्तरी चीनी बंदरगाह शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- August 31, 2025 8:33 AM (IST) Posted by Malaika Imam
आधिकारिक भोज से SCO शिखर सम्मेलन का होगा आगाज
SCO शिखर सम्मेलन की शुरुआत आज शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक आधिकारिक भोज से होगी। चीन द्वारा आयोजित ‘एससीओ प्लस’ शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के 20 नेता भाग ले रहे हैं। चीन इस वर्ष रूस, भारत, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बेलारूस और चीन के 10 सदस्यीय समूह का अध्यक्ष है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
- August 31, 2025 6:37 AM (IST) Posted by Malaika Imam
SCO के वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद चीन पहुंचे हैं।
- August 31, 2025 6:36 AM (IST) Posted by Malaika Imam
आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे हैं। आज त्येनजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। 40 मिनट की द्विपक्षीय बैठक में आपसी सहयोग को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा होगी।
- August 30, 2025 5:56 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के स्वागत में चीनी महिलाओं दी कथक की शानदार प्रस्तुति
- August 30, 2025 5:55 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में महिलाओं ने पेश किया ओडिसी नृत्य
- August 30, 2025 5:50 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीनी महिला ने कहा-"पीएम मोदी बहुत विनम्र हैं"
PM मोदी के लिए शास्त्रीय संगीत प्रस्तु करने वाली महिला ने कहा, "यह अनुभव बेहद रोमांचक था। मुझे लगता है कि हमने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। मुझे लगता है प्रधानमंत्री को हमारा भारतीय शास्त्रीय संगीत पसंद आया। यह हमारे लिए सम्मान की बात थी। वह इतने विनम्र व्यक्ति हैं, मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।
- August 30, 2025 5:46 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय मूल के लोगों ने दी प्रतिक्रिया
- August 30, 2025 5:45 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीनी महिला ने इन शब्दों में जाहिर की पीएम मोदी से मिलने की खुशी
- August 30, 2025 5:12 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
जिनपिंग के साथ 31 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं। वह एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर 31 अगस्त यानि रविवार को शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
- August 30, 2025 5:03 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीन में पीएम मोदी के स्वागत में महिलाओं ने पेश किया भरतनाट्यम
- August 30, 2025 5:02 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
त्येनजिन के होटल में पीएम मोदी का हुआ शानदार स्वागत, देखें VIDEO
- August 30, 2025 4:25 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन ने बिछाया रेड कार्पेट
चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजिंग यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साहित है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चीन ने पीएम मोदी के सम्मान में रेड कार्पेट बिछाया और त्येनजिन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।
- August 30, 2025 4:22 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
चीन पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पहला ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "चीन के त्येनजिन पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।"
- August 30, 2025 4:19 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
त्येनजिन में एससीओ से इतर पुतिन और जिनपिंग से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्येनजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पुतिन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता 1 सितंबर को होगी।
- August 30, 2025 4:16 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra
7 साल बाद पीएम मोदी पहुंचे चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं। साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और इंडियन आर्मी के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला चीन दौरा है। वहीं रूसी तेल खरीदने पर भारत पर अमेरिका द्वारा 50 फीसदी का टैरिफ लगाए जाने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मौजूद होंगे।