A
Hindi News विदेश एशिया VIDEO:मारा गया इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड राद साद, इजरायली सेना ने हवाई हमले में किया ढेर

VIDEO:मारा गया इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड राद साद, इजरायली सेना ने हवाई हमले में किया ढेर

इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के मास्टरमाइंड और हमास के वेपन चीफ कमांडर राद साद को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया है।

इजरायली सेना के हमले में मारा गया हमास कमांडर राद साद।- India TV Hindi Image Source : X@IDF इजरायली सेना के हमले में मारा गया हमास कमांडर राद साद।

येरूशलमः इजरायली सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल के सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के मास्टरमाइंड और हमास के वेपन चीफ कमांडर राद साद को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया है। आईडीएफ ने एक्स पर राद साद को ढेर करने का वीडियो भी शेयर किया है।

आईडीएफ ने एक्स पर लिखा, "राद साद, हमास की सैन्य इकाई के हथियार उत्पादन मुख्यालय के प्रमुख और 7 अक्टूबर नरसंहार के मुख्य सूत्रधारों में से एक था। इसके अलावा साद गाजा पट्टी में बचे हुए हमास के अंतिम अनुभवी वरिष्ठ उग्रवादियों में से एक था और हमास की सैन्य इकाई के उप प्रमुख मारवान ईसा का करीबी सहयोगी था। उसने कई वरिष्ठ पद संभाले थे और संगठन की सैन्य नेतृत्व में एक केंद्रीय व्यक्ति था।

 

कई इजरायली सैनिकों की हत्या का था जिम्मेदार

युद्ध के दौरान हमास के हथियार उत्पादन इकाइयों द्वारा निर्मित विस्फोटक उपकरणों से कई इजरायली सैनिकों की हत्या के लिए वह जिम्मेदार था। हाल के महीनों में साद ने हमास की सैन्य इकाई में प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसमें युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने में सीधी संलिप्तता शामिल थी। उसने युद्धविराम अवधि के दौरान गाजा पट्टी में हथियारों के निरंतर उत्पादन की भी निगरानी की थी। उसके खात्मे से हमास की अपनी क्षमताओं को फिर से स्थापित करने की क्षमता में काफी गिरावट आएगी।

कैसे मारा गया राद साद

आईडीएफ द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमास के टॉप आतंकी राद साद का काफिला गाजा में एक स्थान से गुजर रहा है। राद साद को कई हथियारबंद लड़ाके अन्य वाहनों से एस्कॉर्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक जोरदार बम धमाका होता है और राद साद की कार इस हमले में उड़ जाती है। इजरायली सेना का हमला इतना ज्यादा जबरदस्त और सटीक था कि बम सीधे राद साथ की चलती कार पर ही आकर गिरता है। फिर सेकेंडों में सबकुछ खत्म हो जाता है। राद साद को एस्कॉर्ट कर रहे अन्य हमास लड़ाकों में इस दौरान खलबली मच जाती है। 

 

Latest World News