A
Hindi News विदेश यूरोप Coronavirus: स्पेन में और 551 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हजार के पार पहुंची

Coronavirus: स्पेन में और 551 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हजार के पार पहुंची

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 551 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक तस्वीर

मैड्रिड: स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 551 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई। महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में संक्रमण के मामलों में लगातार छह दिन तक गिरावट के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में पांच हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। देश में अब इस घातक विषाणु के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,77,000 से अधिक हो गई है। 

वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 

इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 30,985 पहुंच चुकी है। इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है। (एजेंसी)

 

Latest World News

Related Video