A
Hindi News विदेश यूरोप Coronavirus: यूरोप में 10 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 84 हजार 465 लोगों की मौत

Coronavirus: यूरोप में 10 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 84 हजार 465 लोगों की मौत

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक, यूरोप में 10,03,284 मामले सामने आये है, जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: यूरोप में 10 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 84 हजार 465 लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus: यूरोप में 10 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 84 हजार 465 लोगों की मौत

पेरिस: यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक, यूरोप में 10,03,284 मामले सामने आये है, जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप है।

दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के 19,91,019 मामले हैं और 1,25,955 लोगों की मौत हुई है। एएफपी ने राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचनाओं का इस्तेमाल करके यह गणना की है। स्पेन में 1,72,541 मामले सामने आये हैं और 18,056 लोगों की मौत हुई है।

इटली में मामलों की संख्या 1,62,488 है जबकि 21,067 लोग मारे गये हैं। इसी तरह फ्रांस में 1,43,303 मामले सामने आये हैं और 15,729 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,584 मामले आये हैं और 3,254 लोगों की मौत हुई है।

ये वे यूरोपीय देश हैं जहां संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है। ब्रिटेन में 93,873 मामले सामने आये हैं और 12,107 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में इस समय नये मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।

Latest World News