A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन दौरे में सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से दुनिया को संबोधित करेंगे PM मोदी

ब्रिटेन दौरे में सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से दुनिया को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी मंगलवार की रात को ब्रिटेन पहुंचेंगे। वह अपने इस दौरे में लंदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से दुनिया को संबोधित करेंगे...

PM Narendra Modi to address world from historic London venue during UK visit | AP Photo- India TV Hindi PM Narendra Modi to address world from historic London venue during UK visit | AP Photo

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी मंगलवार की रात को ब्रिटेन पहुंचेंगे। वह अपने इस दौरे में लंदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से दुनिया को संबोधित करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी स्वीडन से लंदन मंगलवार की रात को पहुंचेंगे। इसके बाद उनका द्विपक्षीय बैठकों के लिए बुधवार को बेहद व्यस्त कार्यक्रम है जिसके बाद सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से उनके भाषण का लाइव टेलीकास्ट होगा। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक जगह से दुनिया की कई नामचीन शख्सियतों ने लोगों को संबोधित किया है।

‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम के आयोजक यूरोप इंडिया फोरम के मुताबिक, बुधवार की शाम को भारत के प्रधानमंत्री सभी राष्ट्रीयता और पृष्ठभूमि वाले लोगों को संबोधित करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान न्यूजीलैंड के उत्तरी ध्रुव से लेकर सऊदी अरब एवं सैन फ्रांसिस्को तक से सोशल मीडया पर आए सवालों के जवाब देंगे। भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामले विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह निर्बाध वार्ता होगी जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।’

सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1931 में महात्मा गांधी की मेजबानी की थी। उस समय इसे मैथोडिस्ट सेंट्रल हाल के नाम से जाना जाता था। हॉल में भाषण देने वाले लोगों में रंगभेद विरोधी नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर, दलाई लामा और राजकुमारी डायना भी शामिल हैं।

Latest World News