A
Hindi News विदेश यूरोप काम पर लौटिए और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कीजिए, ब्रिटेन के PM ने की अपील

काम पर लौटिए और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कीजिए, ब्रिटेन के PM ने की अपील

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करने की अपील की है।

UK PM Boris Johnson- India TV Hindi Image Source : AP (FILE PHOTO) UK PM Boris Johnson

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करने की अपील की है। दरअसल, देश कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन से क्रमिक रूप से बाहर निकल रहा है। सोशल मीडिया पर ‘‘प्रधानमंत्री से जनता के सवाल’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉनसन ने लोगों से काम पर वापस जाने की अपील की, बशर्ते कि वे दुकानों और रेस्तरां में लौटने में सहज महससू कर रहे हों।

उल्लेखनीय है कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के बाद ये व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छा होगा कि काम पर एहतियात के साथ लौटा जाए। मेरा संदेश अब यह है कि यदि आप काम पर लौटते हैं और आपकी कंपनी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराती है तो बेशक आपको जाना चाहिए।’’

जॉनसन ने शुक्रवार को फेसबुक पर अपने इस संबोधन में यह भी कहा, ‘‘....हम उन तौर तरीकों का पता लगा रहे हैं जो यह सुनिश्चित कर सकें कि लोग दुकानों में सचमुच में मास्क पहने, उदाहरण के लिये उन स्थानों पर जहां संक्रमण का खतरा है।’’

Latest World News