A
Hindi News विदेश यूरोप बड़े हमले की तैयारी में थे संदिग्ध, स्पेन की पुलिस ने किया प्लान का खुलासा

बड़े हमले की तैयारी में थे संदिग्ध, स्पेन की पुलिस ने किया प्लान का खुलासा

कातालोनिया पुलिस ने बताया कि स्पेन दोहरे आतंकी हमले के संदिग्धों ने कार हमले से भी बड़ा हमला करने की योजना बनाई थी लेकिन...

Barcelona attack | AP Photo- India TV Hindi Barcelona attack | AP Photo

बार्सिलोना: कातालोनिया पुलिस ने बताया कि स्पेन दोहरे आतंकी हमले के संदिग्धों ने कार हमले से भी बड़ा हमला करने की योजना बनाई थी लेकिन उनके नापाक इरादे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कैम्ब्रिल्स में हुए दूसरे हमले में लोगों को वाहन से कुचलने वाले 5 संदिग्ध आतंकवादियों को तटीय क्षेत्र में स्थित एक रिजॉर्ट में मार गिराया था और 4 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। यह हमला शुक्रवार सुबह किया गया था।

कातालोनिया की क्षेत्रीय पुलिस ने मारे गए लोगों में से 3 की पहचान मोरक्को के निवासियों के तौर पर की है। उनकी पहचान मूसा कबीर (17), सईद आला (18) और मोहम्मद हयकामी (24) के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें हमलों में 12 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनमें से 5 मारे गए हैं, 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 अन्य संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारियों को इन 3 में से 2 के अलकनर स्थित एक घर में हुए धमाके में मारे जाने की आशंका है।

पहले इस धमाके की वजह गैस रिसाव मानी जा रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने इसे बार्सिलोना हमले से जोड़कर देखा। घर में रहने वाले लोग संभवत: गैस कनस्तरों की मदद से बड़ा कार बम विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन वे चूक गए। मौके पर मौजूद AFP के फोटोग्राफर ने बताया कि पुलिस ने घर से दर्जनों गैस कनस्तर निकाले हैं। कातालोनिया पुलिस के जोसेप लुईस ट्रेपरो ने कहा, ‘वे बार्सिलोना में एक या कई हमले करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अलकनर में हुए विस्फोट से यह संभव नहीं हो पाया क्योंकि ऐसा करने के लिए उनके पास अपेक्षित सामग्री मौजूद नहीं थी।’

उन्होंने बताया कि घर में विस्फोट के बाद संदिग्धों ने तत्काल बिना किसी विस्फोटक सामग्री के हमला करने की योजना बनाई। इस योजना के तहत ही उन्होंने बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में राह चलते लोगों पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि कैम्ब्रिल्स संदिग्धों के पास कार में एक कुल्हाड़ी और कई चाकू थे और उन्होंने शरीर पर नकली विस्फोटक बेल्ट भी बांध रखी थी। दोनों हमले एक ही तरह से किए गए। चालकों ने अपने वाहनों से राहगीरों को निशाना बनाया। यूरोप में वाहनों को हथियारों की तरह इस्तेमाल किए जाने की कड़ी में यह ताजा मामला है।

Latest World News