A
Hindi News विदेश यूरोप स्वीडन: स्टॉकहोम में मेट्रो स्टेशन के बाहर विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

स्वीडन: स्टॉकहोम में मेट्रो स्टेशन के बाहर विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के उपनगर में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला जख्मी हो गई...

Stockholm metro explosion | AP Photo- India TV Hindi Stockholm metro explosion | AP Photo

स्टॉकहोम: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के उपनगर में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला जख्मी हो गई। पुलिस प्रवक्ता स्वेन एरिक ओलसन ने बताया कि विस्फोट में करीब 60 साल का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जमीन पर पड़ी किसी चीज को उठाने के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें व्यक्ति का हाथ उड़ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि बाद में अस्पताल में इस घायल शख्स की मौत हो गई। इस विस्फोट में 45 साल की एक महिला भी जख्मी हो गई।

स्वीडन की राजधानी के दक्षिणी उपनगर हडिंगे के वरबी गार्ड स्टेशन के बाहर सुबह के समय विस्फोट हुआ। पुलिस ने स्टेशन इलाके की घेराबंदी कर दी है और बम निरोधक टीम घटना की जांच कर रही है। एक्सप्रेशन और एफ्टोनब्लाडेट अखबार ने विस्फोटक सामग्री को हथगोला बताया है। ओलसन ने कहा, ‘फिलहाल, कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी जांच चल रही है। ऐसा कुछ संकेत नहीं मिला है कि दोनों लोगों को निशाना बनाया गया।’

वहीं, घायल महिला की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है। महिला को चेहरे पर चोट लगी है और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह विस्फोट हथगोले से हुआ है, जबकि पुलिस ऐसी किसी भी बात से फिलहाल इनकार कर रही है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि इस घटना को आतंकवादी हमला कहना अभी जल्दबाजी होगी और यह एक सुनियोजित हमला नहीं भी हो सकता है। इस घटना के बाद से अंडरग्राउंड स्टेशन और पास के एक चौराहे को बंद कर दिया गया है।

Latest World News