A
Hindi News विदेश यूरोप स्पेन: संगीत समारोह में लगी आग, 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

स्पेन: संगीत समारोह में लगी आग, 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बार्सिलोना के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत समारोह के मंच पर आग लग गई जहां से 22,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

spain- India TV Hindi spain

मैड्रिड: बार्सिलोना के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत समारोह के मंच पर आग लग गई जहां से 22,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। (उत्तर कोरिया मामले में ट्रंप ने लगाया चीन पर आरोप कहा- हमारे लिए कुछ नहीं किया)

अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि पूर्वोत्तर स्पेन में सांता कोलोमा डी ग्रैमनेट में टुमौरोलैंड उत्सव स्थल पर दमकल कर्मियों को भेजा गया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी हताहत की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि कुल 22,143 लोगों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की फुटेज में दिख रहा है कि मंच के एक तरफ भीषण आग लगी हुई है, जिससे लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और काला धुंआ निकल रहा है। आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन आयोजकों ने अपने फेसबुक पेज में कहा है कि यह आग तकनीकी खराबी की वजह से लगी है।

Latest World News