A
Hindi News विदेश यूरोप "जबरन धर्मांतरण" कराने वाले पाकिस्तानी मौलाना पर ब्रिटेन ने लिया एक्शन, जबरदस्ती करा रहा था नाबालिग लड़कियों की शादी

"जबरन धर्मांतरण" कराने वाले पाकिस्तानी मौलाना पर ब्रिटेन ने लिया एक्शन, जबरदस्ती करा रहा था नाबालिग लड़कियों की शादी

Pakistan Forced Conversion: ब्रिटेन ने एक पाकिस्तानी मौलाना समेत कई लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। ये सभी अल्पसंख्यकों की जबरन शादी कराने के मामले पकड़े गए हैं।

पाकिस्तानी मौलाना पर ब्रिटेन ने लिया एक्शन- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तानी मौलाना पर ब्रिटेन ने लिया एक्शन

पाकिस्तान अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की जबरन शादी और धर्मांतरण कराने के कारण दुनियाभर में बदनाम है। अब ब्रिटेन ने अपनी तरफ से ऐसे लोगों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उसने आरोपी पाकिस्तानी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की है। ब्रिटेन ने पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण कराने और हिंदू समेत धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की जबरन शादी कराने के आरोपी मौलाना समेत मानवाधिकारों का हनन करने वाले, भ्रष्ट अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। ब्रिटेन ने कुल 30 व्यक्तियों, अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की ओर से अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस और मानवाधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार को जारी की गई प्रतिबंधित लोगों और संस्थाओं की नई सूची में पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी में स्थित भरचुंडी शरीफ दरगाह के मियां अब्दुल हक का भी नाम है। इस सूची में कैदियों को प्रताड़ित करने वाले, सैनिकों को महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहने वाले और व्यवस्थित अत्याचार में शामिल लोगों और संस्थाओं के नाम हैं।

लोगों का पर्दाफाश करेंगे प्रतिबंध 

क्लेवरली ने कहा, “दुनिया भर में स्वतंत्र और मुक्त समाज को बढ़ावा देना हमारा फर्ज है।” उन्होंने कहा, “आज हमारी ओर से लगाए गए प्रतिबंध उन लोगों का पर्दाफाश करेंगे, जो हमारे बुनियादी अधिकारों का घोर हनन करने वालों के पीछे हैं। हम भय पर स्वतंत्रता के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने पास मौजूद हर उपाय का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” मौलाना हक राजनीतिक नेता है। वह सिंध में स्थानीय तौर पर प्रभावशाली है। उसकी प्रांत में ज्यादातर हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने के लिए कई साल से आलोचना की जाती रही है।

ब्रिटेन की प्रतिबंध लगाने वाली सूची में कहा गया है, “सिंध के घोटकी में भरचुंडी दरगाह के मौलाना मियां अब्दुल हक गैर मुस्लिम और नाबालिगों की जबरन शादी कराने और जबरन धर्मांतरण कराने के लिए जिम्मेदार है।” प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल शख्सों की ब्रिटेन में संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा और उनकी यात्रा पर रोक लगेगी। इसी के साथ ब्रिटेन का कोई नागरिक या कंपनी उनके साथ किसी भी तरह का कारोबारी रिश्ता नहीं रख सकेगी और न ही उन्हें धन दे पाएगी। इन प्रतिबंधों में रूस, यूगांडा, म्यांमा और ईरान के लोग भी शामिल हैं।

यूक्रेन के अलेक्ज़ेंडर कोस्तेंको को 2015 में प्रताड़ित करने के लिए क्रीमिया में रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के सदस्य एंड्रे तिशेनीन और क्रीमिया स्वायत्त गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी आरतुर शामबजोव पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा रूस के न्यायाधीश और अभियोजक पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ईरान की न्यायपालिका और कारागार व्यवस्था से जुड़े 10 अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। म्यांमा के जुंटा (सैन्य शासक) पर बलात्कार और यौन हिंसा के आरोपों को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Latest World News