A
Hindi News विदेश यूरोप एंडीज के पर्वतों में पलटी लीमा से अमेजन जा रही बस, कम से कम 18 लोगों की दर्दनाक मौत

एंडीज के पर्वतों में पलटी लीमा से अमेजन जा रही बस, कम से कम 18 लोगों की दर्दनाक मौत

पेरू में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है। लीमा से अमेजन क्षेत्र की ओर जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में राजमार्ग पर पलट गई। इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 Breaking News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Breaking News

लीमा (पेरू): पेरू में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है। लीमा से अमेजन क्षेत्र की ओर जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में राजमार्ग पर पलट गई। इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डबल डेकर बस सड़क से फिसलकर ढलान में गिरी

जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने संवाददाताओं को बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। 

जनवरी में भी हुआ था एक ऐसा ही हादसा

इससे पहले तीन जनवरी को भी यहां एक बस नदी में गिर गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे। अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।(एपी)

Latest World News