A
Hindi News विदेश यूरोप रूस ने यूक्रेन पर किया बहुत बड़ा हमला, एक रात में दागे 479 ड्रोन; मचा दी तबाही

रूस ने यूक्रेन पर किया बहुत बड़ा हमला, एक रात में दागे 479 ड्रोन; मचा दी तबाही

रूस ने यूक्रेन में घातक हमले किए है। रूस की ओर से किए गए हमलों में 479 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। ड्रोन के साथ-साथ रूस ने यूक्रेन में मिसाइलें भी दागी हैं।

Russia drone attack ukraine- India TV Hindi Image Source : AP Russia drone attack ukraine

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। इस बीच यूक्रेनी वायु सेना ने सोमवार को कहा कि रूस ने जंगध के दौरान एक रात में सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। रूस की ओर से इस हमले में बमबारी के लिए 479 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, ड्रोन के अलावा यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार की 20 मिसाइलें भी दागी गई हैं। 

यूक्रेनी वायु सेना ने क्या कहा

यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि हमले के दौरान मुख्य रूप से यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। वायु सेना के एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। बयान में दावा किया गया कि केवल 10 ड्रोन या मिसाइल ही अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। यूक्रेन के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

Image Source : apRussia drone attack ukraine

कितने यूक्रेनी नागरिकों की हुई मौत

रूस के हवाई हमले आमतौर पर देर शाम को शुरू होते हैं और सुबह खत्म होते हैं, क्योंकि अंधेरे में ड्रोन को पहचानना मुश्किल होता है। रूस ने तीन साल से ज्यादा समय से जारी जंग के दौरान लगातार यूक्रेन के नागरिक इलाकों में शाहिद ड्रोन से हमला किया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इन हमलों में 12,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं। रूस का कहना है कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हिंसा को लेकर भड़के ट्रंप, कहा 'मास्क पहने लोगों को गिरफ्तार करो'

भारतीय वीर शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, तैयारियां पूरी, काउंटडाउन शुरू, रचेंगे इतिहास

Latest World News