A
Hindi News विदेश यूरोप रूस ने यूक्रेन में यात्रियों से भरी ट्रेन पर किया अटैक, 12 लोगों की हुई मौत; देखें VIDEO

रूस ने यूक्रेन में यात्रियों से भरी ट्रेन पर किया अटैक, 12 लोगों की हुई मौत; देखें VIDEO

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में घातक हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए है। हमलों के दौरान रूस ने एक यात्री ट्रेन को भी निशाना बनाया। ट्रेन पर हुए हमले को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आतंकवादी कृत्य बताया है।

Russia Attack Ukraine Train- India TV Hindi Image Source : @ZELENSKYYUA/ (X) Russia Attack Ukraine Train

Russia Attack Ukraine Train: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूसी सेना की ओर से लगातार यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए है। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। रूस ने हमलों के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया है।

देखें वीडियो

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रेन पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा, ''रूस ने खारकीव इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन पर अटैक ड्रोन से हमला किया। किसी भी देश में, एक आम नागरिक ट्रेन पर ड्रोन हमले को आतंकवाद के तौर पर देखा जाएगा। ट्रेन डिब्बे में आम नागरिकों को मारने का कोई मिलिट्री कारण नहीं हो सकता। ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग थे, और 18 लोग उस डिब्बे में थे जिस पर रूसी ड्रोन ने हमला किया था।''

रूस ने ओडेसा शहर पर भी किया हमला

रूस की ओर से यह हमला ऐसे समय पर किया गया है जब दोनों पक्षों के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत चल रही है। इसके अलावा रूस ने दक्षिणी शहर ओडेसा में 50 से अधिक ड्रोनों ने हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग किपर ने बताया कि घायलों में 39 हफ्ते की गर्भवती महिला और 2 बच्चियां शामिल हैं। हमलों से दर्जनों आवासीय इमारतें, एक चर्च और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शहर के ऊर्जा ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे बड़ी संख्या में लोग बिजली, रोशनी और हीटिंग से वंचित हो गए हैं।

रूस ने किए ताबड़तोड़ हमले 

यूक्रेन में रूसी सेना ने 165 अटैक ड्रोन लॉन्च किए थे। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, इनमें से कई को नष्ट किया गया, लेकिन पश्चिमी लविव क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रभावित हुई है। सरकारी गैस कंपनी नाफ्टोगाज ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन में उनकी एक फैसिलिटी में आग लग गई। अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है। पूर्वी डोनेट्स्क के स्लोवियांस्क में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका 20 साल का बेटा बच गया। जापोरिज्जिया में ड्रोन हमले में 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है। खेरसान में रूसी गोलाबारी से 72 साल की एक महिला की मौत हुई है।

रूस ने किया बड़ा दावा

इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने जापोरिज्जिया और खार्किव क्षेत्रों में 2 और गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि मोर्चे पर रूसी सेना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इन हमलों को शांति प्रयासों के लिए कमजोर करने वाला बताया और सहयोगी देशों से मॉस्को पर दबाव बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा रूस का हर ऐसा हमला उस कूटनीति को कमजोर करता है जो अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें:

ईरान से जारी तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा कांड! तेहरान की ओर बढ़ा एक और अमेरिकी जंगी बेड़ा

'ईरान पर हमले के लिए नहीं देंगे अपनी जमीन', UAE के बाद अब इस देश ने दिया अमेरिका को झटका

Latest World News