A
Hindi News विदेश यूरोप रूस को करारा जवाब देने का बन रहा महाप्लान! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले नाटो के जनरल सेक्रेटरी

रूस को करारा जवाब देने का बन रहा महाप्लान! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले नाटो के जनरल सेक्रेटरी

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से नाटो के महासचिव ने मुलाकात की। इस मुलाकात पर रूस की गहरी नजर थी। दोनों के बीच मुलाकात के कई मायने हैं। रूस से टक्कर लेने की जेलेंस्की की कोशिशों को यह मुलाकात काफी मदद करेगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले नाटो के जनरल सेक्रेटरी- India TV Hindi Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले नाटो के जनरल सेक्रेटरी

NATO General Secretary: रूस और यूक्रेन की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रूस के घातक हमलों के बीच अब यूक्रेन भी जोरदार पलटवार करने लगा है। रूस  के बेड़े पर ब्लैक सी में यूक्रेन ने हाल ही में जोरदार हमला किया था। इस हमले में 34 के करीब रूसी सैनिकों की मौत हो गई थी। यूक्रेन को सैन्य संगठन 'नाटो' का साथ मिला हुआ है। नाटो देशों से मिलने वाली मदद और भरोसे के कारण ही यूक्रेन पलटवार कर रहा है इसी बीच रूस को करारा जवाब देने के लिए सैन्य संगठन नाटो के महासचिव और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच अहम मुलाकत हुई। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। यूक्रेन को जंग की जरूरतों के बीच यह मुलाकात काफी अहम है। इस मुलाकात पर रूस की भी गहरी नजर रही होगी।

मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कही ये बात

नाटो के महासचिव ने युद्ध की स्थिति और सैनिकों की जरूरतों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों पर पिछले सप्ताह क्रीमिया प्रायद्वीप में काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर मिसाइल हमले की योजना बनाने और संचालन में मदद करने का आरोप लगाया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग यूक्रेन के बिजली संयंत्रों और ऊर्जा बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करने में नाटो सदस्यों द्वारा मदद करने के प्रयास करने पर सहमत हुए, जो पिछली सर्दियों में रूसी हमलों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘यूक्रेनी नागरिकों, हमारे शहरों, हमारे बंदरगाहों के खिलाफ इस तरह के हमलों से निपटने के लिए हमें अपनी वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने की जरूरत है।’

नाटो के पास यूक्रेन के लिए 2.4 अरब यूरो के गोला-बारूद का अनुबंध

स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो के पास यूक्रेन के लिए 2.4 अरब यूरो (2.5 अरब डॉलर) के गोला-बारूद का अनुबंध है। इसमें 155 मिमी होवित्जर गोले, टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल और टैंक गोला-बारूद शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन जितना मजबूत होगा, हम रूस के हमले को समाप्त करने के उतने ही करीब होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘रूस आज हथियार डालकर युद्ध समाप्त कर सकता है। यूक्रेन के पास ऐसा विकल्प नहीं है। यूक्रेन के आत्मसमर्पण का मतलब शांति नहीं होगा। इसका मतलब रूसी कब्जा होगा।’

Latest World News