A
Hindi News विदेश यूरोप VIDEO: स्पेन में हुआ भयानक रेल हादसा, 39 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

VIDEO: स्पेन में हुआ भयानक रेल हादसा, 39 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

दक्षिणी स्पेन में रेल हादसा हुआ है। इस हादसें में 39 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। हादसा कॉर्डोबा प्रांत में हुई है। राहत और बचाव का काम जारी है।

Spain Train Accident- India TV Hindi Image Source : @ARTEMISFORNOW/ (X) Spain Train Accident

Spain Train Accident: स्पेन में भीषण रेल हादसा हुआ है। हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दक्षिणी स्पेन में एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन दूसरे ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस दर्दनाक हदसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। रेल ऑपरेटर ADIF के अनुसार, मालागा और मैड्रिड के बीच चलने वाली ट्रेन कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गई और मैड्रिड से हुएलवा, जो दक्षिणी स्पेन का एक और शहर है, से आ रही ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

अंडालूसिया क्षेत्र के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज, जहां यह दुर्घटना हुई, ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उन्हें डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और 73 घायल यात्रियों को 6 अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान कम से कम एक यात्री डिब्बा 4 मीटर की ढलान से नीचे लुढ़क गया था।

स्थानीय लोगों ने की मदद

कॉर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने स्पेनिश राष्ट्रीय रेडियो RNE को बताया कि हादसे में एक ट्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कम से कम 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सैन्ज ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर हालात बेहद बहुत गंभीर हैं। नागरिक सुरक्षा प्रमुख मारिया बेलेन मोया रोजास ने बताया कि यह दुर्घटना एक ऐसे इलाके में हुई है जहां पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पीड़ितों की मदद के लिए घटनास्थल पर कंबल और पानी पहुंचाया है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने जताया दुख

रेल ऑपरेटर ADIF ने कहा कि मैड्रिड और अंडालूसिया के शहरों के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार को नहीं चलेंगी। स्पेन में लोग यात्रा करने के लिए हाई-स्पीड ट्रेनों को बेहतर विकल्प मानते हैं और ये खासी लोकप्रिय भी हैं। फिसहाल, हादसे के बाद स्पेन की सैन्य आपातकालीन राहत इकाइयां और अन्य बचाव इकाइयों को भी तैनात कर दिया गया है। रेड क्रॉस ने भी स्वास्थ्य अधिकारियों को सहायता प्रदान की है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह कॉर्डोबा से भयानक खबर पर नजर रख रही हैं।

यह भी पढ़ें:

चीन के बाओटू शहर में हुआ भीषण ब्लास्ट, भूकंप जैसा झटका लगने से हिल गईं इलाके की इमारतें; 2 लोगों की मौत

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में भीषण बर्फबारी में दफन हो गए 4 मंजिला घर और बड़े वाहन, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

Latest World News