A
Hindi News विदेश यूरोप स्पेन में 2 ट्रेनों में भीषण टक्कर, 42 लोगों की मौत; कौन है 'बोरो'...जिसकी हो रही सबसे तेज तलाश

स्पेन में 2 ट्रेनों में भीषण टक्कर, 42 लोगों की मौत; कौन है 'बोरो'...जिसकी हो रही सबसे तेज तलाश

स्पेन में हुए एक बड़े रेल हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

स्पेन में हुआ बड़ा रेल हादसा। - India TV Hindi Image Source : AP स्पेन में हुआ बड़ा रेल हादसा।

मैड्रिड:स्पेन में एक भीषण रेल हादसा हुआ है। कुछ घंटे पहले, गार्सिया और उनकी गर्भवती बहन दक्षिणी स्पेन के मलागा से हाई-स्पीड ट्रेन से राजधानी मैड्रिड आ रही थीं। उनके ट्रेन के डिब्बे का पिछला हिस्सा अज्ञात कारणों से पटरी से उतर गया, फिर सामने से आ रही एक दूसरी ट्रेन से टकरा गया, और वह पास की ढलान पर जा गिरा।  इस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हुए, जिनमें से कुछ गार्सिया के ठीक सामने थे। रेस्क्यू टीम ने उन्हें और उनकी बहन को झुके हुए डिब्बे से बाहर निकाला। 

कौन है बोरो, जिसकी सबसे तेज तलाश

स्पेन में रेल हादसे का शिकार बनीं 26 वर्षीय आना गार्सिया ने अचानक हताशा भरी गुहार लगाई और कहा कि उन्हें अपने कुत्ते बोरो को ढूंढने में मदद चाहिए। गार्सिया ने बोरो को पल भर देखा, लेकिन वह भाग गया। चिकित्सा उपचार के बाद, लंगड़ाती हुई गार्सिया ने पत्रकारों से कहा कि वह उसे ढूंढने वापस जा रही हैं।  उन्होंने रोते हुए कहा, "कृपया, अगर आप मदद कर सकते हैं, तो जानवरों की तलाश करें। हम परिवार के साथ वीकेंड बिताकर लौट रहे थे, और यह छोटा कुत्ता भी हमारा परिवार है। स्पेन के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक के बाद, सोशल मीडिया पर स्पेनवासियों ने बोरो को ढूंढने के लिए एकजुट होकर अभियान चला दिया है। प्रमुख स्पेनिश मीडिया ने भी इस लापता कुत्ते की खोज पर खबरें चलाई हैं।  हजारों लोगों ने गार्सिया के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। 

बोरो की खोज की के लिए सोशल मीडिया पर अभियान

बोरो की तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि वह मध्यम आकार का काला कुत्ता है। सफेद भौंहें और छाती पर सफेद बालों का गुच्छा वाली बोरी की तस्वीर वायरल हो गईं। गार्सिया और उनके परिवार के फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। एसोसिएटेड प्रेस इन नंबरों पर संपर्क नहीं कर सका।  सोमवार दोपहर को टीवी ब्रॉडकास्टर टीवीई ने हादसे वाली जगह की फुटेज दिखाई, जिसमें कुछ सेकंड के लिए एक कुत्ता बोरो जैसा दिखा, जो पास के खेत में दौड़ रहा था। यह क्षेत्र अभी जांच और बचाव कार्य के लिए बंद है। लेकिन किसी को भी उस पिल्ले तक नहीं पहुंचा।  स्पेन की पशु अधिकार राजनीतिक पार्टी को गृह मंत्रालय से परिधि के अंदर पशु बचाव टीम भेजने की अनुमति मिल गई है। 

पार्टी के अध्यक्ष जेवियर लूना ने X पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि टीम बुधवार को वहां जाएगी।  लूना ने कहा, "मैं परिवार को संदेश देना चाहता हूं कि आपको उम्मीद दे रहा हूं... क्योंकि मुझे यकीन है कि हम उसे ढूंढ लेंगे।"  यह हादसा स्पेन में रेल सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर बोरो की तलाश ने लोगों में एकजुटता और सहानुभूति की लहर पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें

स्विट्जरलैंड में वैश्विक आर्थिक मंच से अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, "कहा कुछ ऐसा कि सुनती रही पूरी दुनिया"

चीन ने अमेरिका को दिया गाजा पर झटका, जिनपिंग ने ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने से किया इनकार; बताई ये वजह

Latest World News