A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में किया पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में किया पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति

यूक्रेन की सेना ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के हेलीकॉप्टर को उस वक्त ड्रोन हमले से निशाना बनाने का प्रयास किया, जब वह कुर्स्क क्षेत्र के दौरे पर गए थे। यूक्रेन ने यह हमला आधीरात को उनके उड़ान भरते वक्त किया। मगर रूसी सेना ने इसे नाकाम कर दिया।

व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में पुतिन के हेलीकॉप्टर पर उस वक्त ड्रोन हमला कर दिया, जब वह आधीरात इस क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। हालांकि रूसी सेना ने हाई अलर्ट पर रहते हुए यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया और राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए। मगर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी हमले की कोशिश की इस खबर ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी मीडिया द्वारा यह बड़ा दावा सामने आया है। रूसी अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन से उस वक्त हमला करने की कोशिश की गई, जब वह कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। इस कथित हमले को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते नाकाम कर दिया।

पुतिन के हवाई मार्ग को बनाया गया निशाना

रूसी वायु रक्षा प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन ने ड्रोन के जरिये उस मार्ग को निशाना बनाया, जिस पर पुतिन का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। यह एक सुनियोजित हमले का प्रयास था, जिसे हमने विफल कर दिया।” 

उड़ान मार्ग पर ड्रोन के पहुंचने से पहले किया ध्वस्त

रिपोर्ट के अनुसार रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी ताकत के साथ प्रतिक्रिया दी और ड्रोन को पुतिन के उड़ान मार्ग पर पहुंचने से पहले ही नेस्तनाबूद कर दिया। इस घटना में न तो किसी को चोट पहुंची और न ही राष्ट्रपति के काफिले को कोई नुकसान हुआ।

घटना की जांच जारी

रूसी सुरक्षा एजेंसियां अब इस घटना की पूर्ण जांच कर रही हैं कि यूक्रेनी ड्रोन कुर्स्क जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर सका और यह हमला क्या पुतिन को निशाना बनाने का प्रयास था या सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक रणनीति थी। हालांकि इस दावे पर अब तक यूक्रेन की सरकार या सेना की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि यूक्रेन ने पहले भी रूसी ठिकानों और रणनीतिक परिसरों को निशाना बनाया है।

Latest World News