A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में शक्तिशाली भूकंप, दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 की तीव्रता के लगे झटके

अमेरिका में शक्तिशाली भूकंप, दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 की तीव्रता के लगे झटके

दक्षिणी कैलिफोर्निया की धरती लगातार दूसरे दिन भूकंप के भयंकर झटके से हिल गई है। यहां 7.1 की तीव्रता का भूकम्प आया ।

<p>Earthquake</p>- India TV Hindi Earthquake

लॉस एंजिलिस। दक्षिणी कैलिफोर्निया की धरती लगातार दूसरे दिन भूकंप के भयंकर झटके से हिल गई है। यहां 7.1 की तीव्रता का भूकम्प आया । भूकंप स्‍थानीय समय के अनुसार शुक्रवार रात आठ बजकर 19 मिनट पर आया। ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि एक दिन पहले भी इस इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकम्प आया था। 

कल ही ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया था कि अगले कुछ दिनों में भकंप के और झटके महसूस हो सकते हैं। कल आए भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 33 मिनट पर सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सियरलेस वैली से मात्र 10 किलोमीटर दूर रेगिस्तानी क्षेत्र में महसूस किए गए। इसका प्रभाव लॉस एंजिलिस से 160 मील दूर और यहां तक कि पड़ोसी शहर नवेडा के लॉस वेगास में भी महसूस किया गया। 

कैलिफोर्निया में 1999 में आए 7.7 तीव्रता के भूकम्प के बाद मसहूस हुआ यह दूसरा सबसे शक्तिशाली झटका है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि सबकुछ नियंत्रण में है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए भूकम्प पर पूरी जानकारी हासिल की। सबकुछ नियंत्रण में है।’’ 

Latest World News