A
Hindi News विदेश अमेरिका महाभियोग मामले में चुनौती का जवाब देने के लिए दृढ़ता से विचार कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप

महाभियोग मामले में चुनौती का जवाब देने के लिए दृढ़ता से विचार कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अपने खिलाफ महाभियोग की जांच के मामले में गवाही देने के लिए वह विपक्षी डेमोक्रेट्स की चुनौती का जवाब देने के बारे में ‘दृढ़ता’ से विचार कर रहे हैं।

US President Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AP/PTI US President Donald Trump (File Photo)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अपने खिलाफ महाभियोग की जांच के मामले में गवाही देने के लिए वह विपक्षी डेमोक्रेट्स की चुनौती का जवाब देने के बारे में ‘दृढ़ता’ से विचार कर रहे हैं। अमेरिका के निचले सदन की अध्यक्ष और डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने कहा कि ट्रंप को आगे आकर ‘‘सच’’ बयान करना चाहिए, जिस पर रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने कहा कि वह ऐसा करने के इच्छुक हैं।

ट्रंप ने ट्वीट किया कि पेलोसी ने कहा है कि ‘इस फर्जी महाभियोग विच हंट मामले में मैं गवाही दूं । उन्होंने यह भी कहा है कि मैं लिखित में भी ऐसा कर सकता हूं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हालांकि, मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मैं इस फर्जी प्रक्रिया को तवज्जो देना पसंद नहीं रकता हूं । मुझे यह विचार पसंद है और मैं इस पर दृढ़ता से विचार कर रहा हूं।’’

Latest World News