A
Hindi News विदेश अमेरिका सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फिलहाल आपातकाल की कोई योजना नहीं: ट्रंप

सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फिलहाल आपातकाल की कोई योजना नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर व्हाइट हाउस राउंडटेबल के दौरान कहा, "हम फिलहाल राष्ट्रीय आपातकाल के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। मैं इसे इतनी जल्दी लगाने नहीं जा रहा हूं।"

सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फिलहाल आपातकाल की कोई योजना नहीं: ट्रंप- India TV Hindi Image Source : AP सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फिलहाल आपातकाल की कोई योजना नहीं: ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मेक्सिको के साथ सीमा पर दीवार निर्माण के लिए देश में आपातकाल लगाने की उनकी कोई योजना नहीं है। देश में बीते 21 दिनों से आंशिक सरकारी कामबंदी जारी है।

ट्रंप ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर व्हाइट हाउस राउंडटेबल के दौरान कहा, "हम फिलहाल राष्ट्रीय आपातकाल के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। मैं इसे इतनी जल्दी लगाने नहीं जा रहा हूं।"

ट्रंप ने इससे पहले कई मौकों पर कहा था कि यदि सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए उन्हें फंड मुहैया नहीं कराया जाता है तो वह देश में आपातकाल लगाने पर विचार कर सकते हैं।

ट्रंप ने दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के फंड की मांग की है, जिसे लेकर डेमोक्रेट्स के साथ उनका गतिरोध जारी है।

Latest World News