A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मेरी तरफ से ईरान के साथ बातचीत की कोई पूर्व शर्त नहीं है

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मेरी तरफ से ईरान के साथ बातचीत की कोई पूर्व शर्त नहीं है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है, सिवाय इसके कि वह उसे परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे।

Donald Trump says he's open to Iran talks without preconditions | AP File- India TV Hindi Donald Trump says he's open to Iran talks without preconditions | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है, सिवाय इसके कि वह उसे परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। सत्ता में आने के बाद ट्रंप ने अमेरिका को ईरान परमाणु समझौते से हटा लिया था और तेहरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे जो भारत जैसे देशों को ईरान से तेल खरीदने से रोकते हैं। ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्व शर्त है, तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, कोई पूर्व शर्त नहीं है।’ 

ईरान के साथ बातजीत के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘देखिए, आपके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते। यदि आप इसके बारे में बात करना चाहते हैं, तो अच्छा है। अन्यथा आप आने वाले लंबे समय में कमजोर होती अर्थव्यवस्था में रह सकते हैं।’ वहीं, ईरान पर हमले का आदेश वापस लेने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक मानवरहित ड़्रोन के गिराए जाने के बदले 150 ईरानियों की जान लेना उन्हें सही नहीं लगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पश्चिम एशिया में एक मानव रहित ड्रोन को कथित तौर पर मार गिराने के जवाब में ईरान पर हमला करने की कगार पर था। लेकिन उन्होंने आधे घंटे पहले अपनी अनुमति वापस ले ली।

ट्रंप ने कहा हमले से पहले उन्हें बताया गया कि हमले की तैयारी है। ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने कहा हम हमले के लिए तैयार हैं। मैंने पूछा कितने लोग मारे जाएंगे, ईरानी? उन्होंने कहा, श्रीमान लगभग 150 और मैंने इसके बारे में एक सेकंड के लिए सोचा और कहा, आप जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है? उन्होंने एक मानवरहित ड्रोन, या विमान, आप जो भी कहें, उसे मार गिराया है। यहां हम 150 लोगों की मौतों की बात कर रहे हैं। मैं नहीं समझता कि यह सही होगा।’

Latest World News