A
Hindi News विदेश अमेरिका UN: बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने कहा, पाक की सेना ने 1971 में नरसंहार किया

UN: बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने कहा, पाक की सेना ने 1971 में नरसंहार किया

प्रतिक्रिया देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने हसीना के बयान पर आपत्ति जताई...

Sheikh Hasina- India TV Hindi Sheikh Hasina | AP Photo

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र में आजकल शर्मिंदगी के तमाम मौके आ रहे हैं। भारत, अफगानिस्तान ने जहां पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताकर उसपर जमकर निशाना साथा वहीं बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने इस मुल्क पर लाखों निर्दोष लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सेना ने वर्ष 1971 में जघन्य सैन्य अभियान शुरू किया जिससे मुक्ति संग्राम के दौरान हुए नरसंहार में 30 लाख निर्दोष लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को अपने संबोधन में हसीना ने कहा कि उनके देश की संसद ने हाल ही में पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 मार्च को नरसंहार दिवस घोषित किया। 

पाकिस्तानी सेना ने उस समय पूर्वी पाकिस्तान रहे बांग्लादेश पर 25 मार्च 1971 की आधी रात को अचानक हमला कर दिया था जिसके बाद युद्ध शुरू हुआ और 16 दिसंबर को यह युद्ध समाप्त हुआ। आधिकारिक तौर पर 9 महीने चले युद्ध में लगभग 30 लाख लोग मारे गए। हसीना ने कहा, ‘वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में हमने नरसंहार का चरम रूप देखा। पाकिस्तान के खिलाफ 9 महीने चले मुक्ति संग्राम में 30 लाख निर्दोष लोग मारे गए और 200,00 से ज्यादा महिलाओं का शोषण किया गया। पाकिस्तानी सेना ने 25 मार्च को जघन्य ऑपरेशन सर्चलाइट शुरू किया जो 1971 के नरसंहार की शुरुआत थी। बुद्धिजीवियों की नृशंस तरीके से हत्या की गई।’ 

इस पर प्रतिक्रिया देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने हसीना के बयान पर आपत्ति जताई। पाकिस्तान ने बीती रात कहा, ‘हमारे बांग्लादेशी भाईयों और बहनों की प्रधानमंत्री, मुझे यह कहना है कि उन्हें नफरत और इतिहास को लेकर बनाई गई गलत धारणाओं से बाहर आना होगा।’ हसीना ने कहा कि आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ शांति, स्थिरता और विकास के लिए बड़ा खतरा बन गया है। हसीना ने आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने और आतंक को वित्त पोषित करने पर रोक लगाने का आवाह्न किया। साथ ही उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का भी आवाह्न किया।

Latest World News