A
Hindi News विदेश अमेरिका सीमा दीवार की फंडिंग के लिए ट्रंप समर्थित विधेयक सीनेट में खारिज

सीमा दीवार की फंडिंग के लिए ट्रंप समर्थित विधेयक सीनेट में खारिज

इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि सीमा पर दीवार बनाकर ही अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों को देश में आने से रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर अमेरिका आए।

सीमा दीवार की फंडिंग के लिए ट्रंप समर्थित विधेयक सीनेट में खारिज- India TV Hindi सीमा दीवार की फंडिंग के लिए ट्रंप समर्थित विधेयक सीनेट में खारिज

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन वाले एक विधेयक को गुरुवार को सीनेट में खारिज कर दिया गया। यह विधेयक मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड की मंजूरी के लिए पेश किया गया था। विधेयक को पारित होने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन इसके समर्थन में केवल 51 वोट पड़े और 47 वोट इसके विरोध में पड़े। दो रिपब्लिकन सीनेटर्स, टॉम कॉटन और माइक ली ने विधेयक के खिलाफ मतदान किया, जबकि डेमोक्रेट सीनेटर जो मनचिन ने इसके समर्थन में मतदान किया।

इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि सीमा पर दीवार बनाकर ही अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों को देश में आने से रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर अमेरिका आए।

ट्रंप ने आव्रजन प्रस्ताव पर व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर आए। हम चाहते हैं कि ऐसे लोग आए जो हमारे देश में चल रही इन सभी कंपनियों को आगे बढ़ाने में सफलतापूर्वक मदद कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका अच्छा कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारे पास कई लोग हैं जिनकी वास्तव में हमें जरुरत है। हमारे देश के इतिहास में यहां न्यूनतम बेजरोजगारी दर है। हमारे यहां 50 से ज्यादा वर्षों से अफ्रीकी अमेरिकी, एशियाई अमेरिकी, हिस्पैनिक अमेरिकी हैं।’’

ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आने से रोकने के लिए सीमा पर एक दीवार बनानी जरुरी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें दीवार बनानी होगी। हमारे पास किसी तरह का बैरिकेड, स्टील का बैरिकेड होना चाहिए। इसे बना लिया गया है।’’

Latest World News