A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के न्याय विभाग और FBI पर लगाया यह बड़ा आरोप

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के न्याय विभाग और FBI पर लगाया यह बड़ा आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग और जांच एजेंसी FBI पर आरोप लगाया है कि वे ‘डेमोक्रेट पार्टी के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं’...

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग और जांच एजेंसी FBI पर आरोप लगाया है कि वे ‘डेमोक्रेट पार्टी के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं।’ एक विवादित मेमो को जारी करने की संभावना के बीच ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग और FBI के शीर्ष नेतृत्व ने रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ जांच का ‘राजनीतिकरण’ कर दिया है। सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष डेविड नून्स की ओर से लिखे गए मेमो को इस हफ्ते की शुरुआत में जारी करने के लिए सदन की समिति ने मंजूरी दे दी है। इस मेमो में आरोप लगाया गया है कि FBI ने अपने निगरानी उपकरणों का दुरुपयोग किया। 

ट्रंप के आरोपों ने एक बार फिर ऐसे लोगों की छवि धूमिल की है जिनकी नियुक्ति उन्होंने खुद की थी। इनमें FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे भी शामिल हैं जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने जेम्स कॉमी को बीते मई में FBI के निदेशक पद से हटाने के बाद नियुक्त किया था।  अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्वीट उन्हें ऐसे रिपब्लिकन सांसदों के पक्ष में खड़ा करता है जो मेमो को एक ऐसे दस्तावेज के तौर पर देखते हैं जिससे FBI के नापाक मंसूबे जाहिर होते हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘FBI और न्याय विभाग के शीर्ष नेतृत्व और जांच अधिकारियों ने डेमोक्रेट नेताओं के पक्ष में और रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ पवित्र जांच प्रक्रिया का राजनीतिकरण कर दिया है। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में कुछ समय पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था। ऊपर से नीचे तक महान लोग हैं।’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे समय में यह ट्वीट किया है जब वह उस विवादित मेमो को जारी करने की मंजूरी देने वाले हैं जिसमें FBI पर आरोप लगाया है कि उसने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित मिलीभगत के मामले में जांच के दौरान अपने निगरानी उपकरणों का गलत इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम से राष्ट्रपति और देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के बीच टकराव बढ़ेगा।  आरोप है कि FBI ने ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के एक सदस्य की जासूसी की।

इससे पहले, ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति कांग्रेस को यह जानकारी दे सकते हैं कि सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष डेविन नून्स की ओर से लिखित मेमो जारी करने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि यह एक संसदीय प्रक्रिया है और मेमो पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति को इससे कोई दिक्कत नहीं है।’ व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को आशंका है कि इससे FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

Latest World News