A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2000 मौतें, अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2000 मौतें, अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से लगभग 2000 लोगों की जान चली गई है।

<p>Coronavirus deaths in America</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus deaths in America

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका में कोरोना वायरस का हाहाकार जारी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से लगभग 2000 लोगों की जान चली गई है। इसी दौरान देश में 33,331 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। जिसमें से 365,820 मामले एक्टिव केसेज़ की है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,430,590 पर पहुंच गई है। वहीं 82,025 लोगों की जान चली गई है। 

कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 1970 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के चलते अब तक 12,841 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया की इस महाशक्ति में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 400,335 पहुंच गई है, जो दुनिया में सर्वाधिक है। कोरोना वायरस ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयार्क की भी कमर तोड़ रखी है। यहां अब तक 5,489 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि कई देशों के आंकड़े से भी ज्यादा है। यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 142,384 पहुंच चुकी है। 

दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो फ्रांस में भी पिछले 24 घंटों में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। यहां मौत का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है। इटली में अब तक 17,127 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पड़ौसी देश स्पेन में 14,045 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest World News