A
Hindi News विदेश अमेरिका 21 से 27 जनवरी के बीच यूरोप दौरे पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

21 से 27 जनवरी के बीच यूरोप दौरे पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट का कहना है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 21 से 27 जनवरी के दौरान लंदन, पेरिस, दावोस और वारसॉ के दौरे पर रहेंगे।

 US Foreign Minister will visit Europe between January 21-27- India TV Hindi US Foreign Minister will visit Europe between January 21-27

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट का कहना है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 21 से 27 जनवरी के दौरान लंदन, पेरिस, दावोस और वारसॉ के दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में गुरुवार को हुए ऐलान के मुताबिक, टिलरसन ईरान, सीरिया, लीबिया, उत्तर कोरिया और यूक्रेन जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हेतु ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क सेडविल से भी मुलाकात करेंगे। (ट्रंप ने कहा अफ्रीकी राष्ट्रों को कहा 'मलिन', हेली ने प्रकट किया खेद )

टिलरसन 23 जनवरी को पेरिस में फ्रांस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। वह इसके बाद दावोस (स्विट्जरलैंड) के दौरे पर जाएंगे, वह जहां 2018 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे, जो 24 से 26 जनवरी तक चलेगा।

टिलरसन सबसे आखिर में 26 जनवरी को वारसॉ में होंगे, जहां वह पोलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Latest World News