A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में बढ़ती हिंसा को लेकर ट्रंप और बाइडेन में तेज होती जा रही है जुबानी जंग

अमेरिका में बढ़ती हिंसा को लेकर ट्रंप और बाइडेन में तेज होती जा रही है जुबानी जंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन देश में बढ़ती हिंसा और अपराध के लिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

Donald Trump and Joe Biden, Donald Trump, Joe Biden, Donald Trump and Joe Biden protests- India TV Hindi Image Source : AP FILE अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन देश में बढ़ती हिंसा और अपराध के लिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन देश में बढ़ती हिंसा और अपराध के लिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार अभियानों के दौरान दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव में अब 63 दिन रह गए हैं, ऐसे में ट्रंप और बाइडेन ने सोमवार को अपने-अपने अंदाज में हिंसा के मुद्दे पर बोला, जो नस्लवाद और श्वेत पुलिसकर्मियों द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकियों की हत्या के खिलाफ देशव्यापी ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का परिणाम है।

बाइडेन नेशनल पोल के साथ-साथ उन राज्यों में ट्रंप से आगे चल रहे हैं, जहां किसी भी पार्टी के पास कोई निर्णायक बढ़त नहीं है। लेकिन बाइडेन की बढ़त पर पकड़ धीरे-धीरे छूट रही है, और व्यवस्था के मुद्दे से निपटने के लिए डेमोक्रेट के लिए थोड़ा महत्वपूर्ण हो गया है, जहां ट्रंप और रिपब्लिकन मजबूत स्थिति में दिखाई देते हैं। राजनीतिक साइट 'रियलक्लीयरपॉलिटिक्स' के नेशनल पोल के डेटा एकत्रीकरण में, बाइडेन को लोगों का समर्थन 24 अगस्त के 7.8 प्रतिशत के मुकाबले घटकर सोमवार को 6.2 प्रतिशत रह गया, जो 1.8 प्रतिशत की गिरावट है।

जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 6 राज्यों में बाइडेन के वोट बैंक पर खासा असर पड़ा है और 22 अगस्त के 3.9 प्रतिशत के मुकाबले 26 अगस्त को घटकर 2.7 प्रतिशत रह गया, जो 1.2 प्रतिशत का नुकसान दर्शाता है। मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से बाइडेन का एक बड़ी रैली में भाग लेना बाकी है। पीट्सबर्ग में एक कन्वर्टेड स्टील प्लांट में जनता की गैर-मौजूदगी में सिर्फ प्रसारण और समाचार रिपोटरें के लिए एक बैठक में बाइडेन ने ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप हिंसा को रोक नहीं सके क्योंकि वह इसे सालों से भड़काते रहे हैं।’

ट्रंप और रिपब्लिकन द्वारा लगाए गए आरोप कि बाइडेन देश के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा को लेकर नरम हैं, बाइडेन ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘मैं इन सब के बारे में स्पष्ट रहूंगा। दंगा करना विरोध नहीं है। लूटपाट करना विरोध प्रदर्शन नहीं है। आगजनी करना विरोध प्रदर्शन नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इन कृत्यों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, बाइडेन के भाषण के बाद एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने आरोप लगाया, ‘कई महीनों से जो बाइडेन झूठ बोलकर प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाते रहे हैं और ये कहते रहे हैं कि ये विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे।’

उन्होंने कहा कि पीट्सबर्ग में बाइडेन द्वारा दिए भाषण में उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने (बाइडेन) ने एंटी-फासिस्ट शब्द का इस्तेमाल किया होगा। ट्रंप ने कहा कि जिन बड़े शहरों में दंगे हुए हैं और कानून-व्यव्स्था लचर साबित हुई हैं, अधिकांश में डेमोक्रेट का शासन है।

Latest World News