A
Hindi News विदेश अमेरिका US Presidential Debate 2020 Live: अमेरिकी चुनाव में गूंजा भारत में प्रदूषण का मुद्दा, ट्रंप ने कहा 'गंदी' है हवा

US Presidential Debate 2020 Live: अमेरिकी चुनाव में गूंजा भारत में प्रदूषण का मुद्दा, ट्रंप ने कहा 'गंदी' है हवा

US Presidential Debate 2020 Live Updates: प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन नैशविले में आज आमने सामने हैं।

<p>US Presidential Debate 2020 Live Updates Donald Trump...- India TV Hindi Image Source : AP US Presidential Debate 2020 Live Updates Donald Trump Joe Biden 

US Presidential Debate 2020 Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 3 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले आज दूसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन नैशविले में आज आमने सामने हैं। दरअसल, नैशविले में हो रही यह बहस इस चुनाव की तीसरी और अंतिम बहस होनी थी। लेकिन 15 अक्टूबर को मियामी में होने वाली दूसरी बहस रद्द कर दी गई थी। ऐसे में इस दूसरी और आखिरी बहस आज ट्रंप और बाइडेन आमने सामने हैं। 

प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन आ रही है। उन्होंने कहा जब मैं अस्पताल में था, तो ​मुझे वैक्सीन दी गई। अब मैं इम्यून हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन 3 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले आने की कोई संभावना नहीं है। बहस में ट्रंप और बाइडेन ने टैक्स कानूनों भी चर्चा की है। प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है। वहीं प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 220,000 अमेरिकी लोगों की मौत के बाद ट्रंप को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

बता दें अमेरिका में 3 नवंबर को एक नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इस साल की वोटिंग महामारी से प्रभावित होने की उम्मीद है, इसके अलावा नस्लवाद और पुलिस क्रूरता जैसे प्रमुख मुद्दों पर पिछले महीनों में हजारों लोगों को सड़कों पर उतर चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार, कम से कम 35 मिलियन लोग पहले ही अपने मतपत्र डाल चुके हैं, कुल 2016 वोट के एक चौथाई से अधिक।

US Presidential Debate 2020 Live:

  • कोरोना वायरस की वजह से 220,000 अमेरिकी लोगों की मौत के बाद ट्रंप को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए: जो बाइडेन
  • जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है, वहां की हवा बेहद गंदी है: ट्रंप 
  • हमारे पास कोरोना वायरस का एक टीका आने वाला है। मैं अस्पताल में था और यह मेरे पास था: ट्रंप 
  • देश को बंद नहीं कर सकते नहीं तो देश के लोग आत्महत्या करना शुरू कर देंगे : ट्रंप 
  • कोरोना वायरस से अमेरिका में हुई मौत मेरी गलती नहीं है, यह जो बाइडेन की भी गलती नहीं है, यह चीन की गलती है जो अमेरिका में आई : ट्रंप
  • हम अपने राष्ट्र को बंद नहीं कर सकते, 99.9% लोग ठीक हो गए; हम जो बाइडन की तरह तहखाने में नहीं रह सकते : ट्रंप 
  • हमने वह सब कुछ किया है जो वह (बाइडेन) हमसे चाहते थे : ट्रंप 
  •  
  • जैसे ही वैक्सीन आती है हम उसके वितरण के लिए तैयार हैं जो के पास कोई योजना नहीं है: ट्रंप
  • जो बाइडन ने कहा जो 22 लाख मौतों के लिए जिम्मेदार है, उसे रहने का कोई हक नहीं है : : ट्रंप

Latest World News