Indian Woman Murder In America: अमेरिका में पिछले हफ्ते लापता हुई 27 साल की एक भारतीय महिला मृत पाई गई है और पुलिस उसके एक्स बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप है कि उसने महिला की हत्या की और फिर भारत भाग गया। एलिसॉट सिटी की निकिता गोडिशला 2 जनवरी को लापता हो गई थी। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला अपने 26 साल के पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के कोलंबिया, मैरीलैंड स्थित अपार्टमेंट में चाकू के घावों के साथ मृत पाई गई है।
पुलिस ने हासिल किया गिरफ्तारी वारंट
पुलिस ने शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड-डिग्री मर्डर के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया है। वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह गोडिशला के परिवार के संपर्क में है और हर संभव कांसुलर सहायता दे रहा है। इसमें कहा गया है, "दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ भी इस मामले पर नजर रख रहा है।"
आरोपी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि शर्मा ने ही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि उसने गोडिशला को आखिरी बार 31 दिसंबर को मैरीलैंड शहर में अपने अपार्टमेंट में देखा था। पुलिस को बाद में पता चला कि रिपोर्ट दर्ज कराने के उसी दिन, 2 जनवरी को, शर्मा भारत के लिए फ्लाइट से देश छोड़कर चला गया था। अगले दिन उसके अपार्टमेंट की तलाशी ली गई थी जहां गोडिशला मृत मिली थी। पुलिस का मानना है कि शर्मा ने 31 दिसंबर को शाम 7 बजे के कुछ देर बाद गोडिशला की हत्या कर दी थी।
हत्या के मकसद का पता नहीं
हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और इस समय हत्या का मकसद पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि वो शर्मा का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रही है।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने नकार दिया रूस का दावा, बोले- 'यूक्रेन ने नहीं किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला'
ट्रंप ने अब वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी, बोले- 'अगर सही काम नहीं किया तो...'
Latest World News