अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, मिशिगन में 100 से अधिक गाड़ियों की हुई टक्कर; देखें VIDEO
अमेरिका के मिशिगन राज्य में बर्फीले तूफान ने कोहरमा मचा रखा है। तूफान की वजह से यहां भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां हाईवे पर 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं।

Michigan Snowstorm Vehicles Crash: अमेरिका के मिशिगन में बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम किस कदर खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 100 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कुछ वाहन तो सड़क से फिसल गए। हादसा ग्रैंड रैपिड्स के दक्षिण-पश्चिम में इंटरस्टेट 196 (I-196) पर हुआ, जहां भारी बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर से ढक दिया है।
कई लोग हुए घायल
हादसे की वजह से मिशिगन स्टेट पुलिस को ग्रैंड रैपिड्स के ठीक दक्षिण-पश्चिम में इंटरस्टेट 196 के दोनों तरफ का रास्ता बंद करना पड़ा है। अधिकारी 30 से अधिक सेमीट्रेलर ट्रकों सहित सभी गाड़ियों को हटाने का काम कर रहे हैं। स्टेट पुलिस ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।
कई घंटों तक बंद रहेगी सड़क
मिशिगन में ओटावा काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने बताया कि कई एक्सीडेंट के साथ-साथ कई गाड़ियों के सड़क से फिसलने की भी रिपोर्ट मिली हैं। फंसे हुए मोटर चालकों को बसों से हडसनविल हाई स्कूल ले जाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सफाई के दौरान सड़क कई घंटों तक बंद रहेगी। फंसी हुई गाड़ियों को हटाने में मदद करने वाली कंपनियों में से एक, ग्रैंड वैली टोइंग ने चेन-रिएक्शन एक्सीडेंट वाली जगह पर अपने एक दर्जन से ज्यादा ट्रक भेजे हैं। मैनेजर जेफ वेस्टवेल्ड ने कहा, "हम जितनी जल्दी हो सके उतनी ज्यादा गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सड़क को फिर से खोला जा सके।"
चालक ने बताया मंजर
एक चालक पेड्रो माटा जूनियर ने बताया कि एक्सीडेंट से पहले 20-25 mph (32-40 kph) की स्पीड से गाड़ी चलाते समय बर्फ सड़क पर उड़ रही थी, जिससे उन्हें सामने की गाड़ियां मुश्किल से दिख रही थीं। वह अपनी पिकअप को सुरक्षित रोकने में कामयाब रहे, लेकिन फिर टक्कर से बचने के लिए उन्होंने अपने ट्रक को सड़क से हटाकर मीडियन में ले जाने का फैसला किया। माटा ने कहा, "पीछे से आने वाली आवाजें, धमाके और बूम सुनकर थोड़ा डर लग रहा था। मैंने देखा कि मेरे सामने क्या था। मुझे ठीक से नहीं दिख रहा था कि मेरे पीछे क्या था।"
नेशनल वेदर सर्विस ने क्या कहा?
नेशनल वेदर सर्विस ने कई राज्यों में बहुत अधिक ठंड या सर्दियों के तूफान की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है, जो उत्तरी मिनेसोटा से शुरू होकर दक्षिण और पूर्व में विस्कॉन्सिन, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क तक फैला हुआ है। एक्सीडेंट सर्दियों के तूफान का असर है। इससे पहले फ्लोरिडा पैनहैंडल के दक्षिण तक बर्फ गिरी जिससे मैसाचुसेट्स और शिकागो में प्लेऑफ खेलों के दौरान फ़ुटबॉल खिलाड़ियों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तरी-मध्य फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी जॉर्जिया के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार रात तक तापमान और अधिक गिर सकता है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के गुल प्लाजा मॉल में अग्निकांड, 81 लोग अब भी लापता; 26 हुई मृतकों की संख्या
नॉर्वे के PM ने दिया ट्रंप को जवाब, बोले- 'पुरस्कार नोबेल समिति देती है, सरकार नहीं'