चांदी की ट्रेन से लेकर पश्मीना शॉल तक, अमेरिका ने जारी की भारत से मिले तोहफों की लिस्ट
अमेरिकी विदेश विभाग ने उपहारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय सरकारी अधिकारियों की ओर से दिए गए उपहारों की जानकारी साझा की गई है।

America List Of Gifts From India: अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भारतीय सरकारी अधिकारियों की ओर से अमेरिकी नेताओं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं, को दिए गए उपहारों की सूची जारी की है। विदेश विभाग के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल कार्यालय ने विदेशी सरकारों से प्राप्त उपहारों की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें इन उपहारों का विवरण और अनुमानित मूल्य भी शामिल है। यह रिपोर्ट कैलेंडर वर्ष 2024 (1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक) के दौरान प्राप्त उपहारों पर आधारित है, जिसमें न्यूनतम मूल्य से अधिक कीमत वाली वस्तुओं और यात्रा संबंधी खर्चों को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने दिए उपहार
अमेरिकी प्रोटोकॉल के अनुसार, ऐसे उपहारों को आमतौर पर स्वीकार किया जाता है, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से रखने के बजाय नेशनल आर्काइव्स (NARA) या अन्य सरकारी एजेंसियों को हस्तांतरित कर दिया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को सितंबर 2023 में (G20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली में) एक लकड़ी का संदूक, स्कार्फ, जार के साथ केसर और चाय के लिए लकड़ी का डिब्बा भेंट किया था। इनकी कुल अनुमानित कीमत 562 डॉलर थी। संदूक, स्कार्फ, जार और डिब्बे को NARA में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि केसर और चाय जैसी खराब होने वाली वस्तुओं को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की नीतियों के तहत निपटा दिया गया।
सिल्वर मेटल ट्रेन और पश्मीना शॉल का उपहार
इसके अलावा, 16 जुलाई 2024 को पीएम मोदी ने बाइडेन को एक स्टर्लिंग सिल्वर मेटल ट्रेन सेट उपहार में दिया, जिसकी अनुमानित कीमत 7,750 डॉलर थी। इसको भी नेशनल आर्काइव्स में ट्रांसफर कर दिया गया। रिपोर्ट की एक अन्य लिस्टिंग के मुताबिक, पूर्व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 21 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी से एक पश्मीना शॉल मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 2,969 डॉलर थी। इसे भी नेशनल आर्काइव्स में भेज दिया गया है।
कमला हैरिस और उनके पति को दिया गया गिफ्ट
रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 18 अक्टूबर, 2024 को पीएम मोदी से भगवान कृष्ण से संबंधित सिल्वर बॉक्स मिला था। इस तोहफे की अनुमानित कीमत 1,330 है और इसे नेशनल आर्काइव्स को ट्रांसफर कर दिया गया था। हैरिस के पति डगलस एमहॉफ को 18 अक्टूबर, 2024 को मोदी से कफलिंक मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 585.65 डॉलर थी। इन्हें भी नेशनल आर्काइव्स में ट्रांसफर कर दिया गया था।
NSA और रक्षा मंत्री ने भी दिए उपहार
एक लिस्टिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ओर से तत्कालीन राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक जैकब सुलिवन को दिए गए तोहफे का जिक्र है। 23 अगस्त 2024 को बॉक्स के साथ कश्मीर पश्मीना स्कार्फ दिया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 599 डॉलर थी जिसे डिस्पोजिशन GSA को ट्रांसफर किया गया है। 24 नवंबर 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्कालीन रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को शिव नटराज कांस्य मूर्ति तोहफे में दी थी। इसकी अनुमानित कीमत 3,700 डॉलर थी। इसे डिस्पोजिशन GSA को ट्रांसफर करना बाकी है।
अमेरिका में तोहफों को लेकर क्या है कानून?
तोहफों को स्वीकार करने के कारणों वाले सेक्शन के तहत, रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्हें स्वीकार ना करने से देने वाले और अमेरिका को शर्मिंदगी होगी। ये उपहार कूटनीतिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक माने जाते हैं और अमेरिकी कानून के तहत इनकी रिपोर्टिंग अनिवार्य है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
यह भी पढ़ें:
भारत और EU के बीच हुई महाडील से हिल गया पाकिस्तान, जानें क्यों उड़ी शरीफ सरकार की नींद