A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने निकाली रूस के दावों की हवा, कहा- 'यूक्रेन ने नहीं किया पुतिन के आवास पर हमला'

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने निकाली रूस के दावों की हवा, कहा- 'यूक्रेन ने नहीं किया पुतिन के आवास पर हमला'

रूस क ओर से दावा किया गया था कि यूक्रेनी ड्रोन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किया है। रूस के इस दावे को अमेरिकी खुफिया एजेंसी नकार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने क्या कहा है चलिए जानते हैं।

Vladimir Putin (L) Donald Trump (R)- India TV Hindi Image Source : AP Vladimir Putin (L) Donald Trump (R)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन ने हालिया ड्रोन हमले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या उनके किसी आवास को निशाना बनाने की कोशिश नहीं की है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी की इस बात से मॉस्को के उस दावे का खंडन होता है कि कीव रूसी नेता की हत्या की साजिश रच रहा था। यह जानकारी द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने सूत्रों के हवाले से दी है। 

'हमले का नहीं मिला सबूत'

एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, यह निष्कर्ष सीआईए की जांच पर आधारित है, जिसमें पुतिन पर किसी हमले की कोशिश का कोई प्रमाण नहीं मिला। सीआईए ने इस संबंध में सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास वाले इलाके में स्थित एक सैन्य लक्ष्य पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन वह आवास के बहुत करीब नहीं था।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियां रखती हैं नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लेख साझा किया है जिसमें रूस के दावे को शांति प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश बताया गया है। यह पोस्ट सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ की ब्रीफिंग के बाद आई, जिसमें उन्होंने ट्रंप को खुफिया समीक्षा की जानकारी दी थी। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सैटेलाइट इमेजरी, रडार कवरेज और इंटरसेप्टेड संचार जैसे कई स्रोतों से रूस के अंदरूनी घटनाक्रम पर नजर रखती हैं। 

ट्रंप ने पहले क्या कहा था?

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले पत्रकारों से कहा था कि पुतिन ने फोन पर कहा था कि यूक्रेनी ड्रोन ने उनके आवास को निशाना बनाया है, वो बहुत गुस्से में थे। यह आवास उत्तर-पश्चिमी रूस में एक झील के किनारे स्थित है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस घटना की पुष्टि करती हैं, तो ट्रंप ने कहा, "आप कह रहे हैं कि शायद हमला हुआ ही नहीं, यह भी संभव है, मुझे लगता है, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे बताया कि ऐसा हुआ था।"

यूक्रेन ने क्या कहा?

यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र में हमले और हत्या के अभियानों की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पुतिन या उनके आवास पर हमले के किसी भी प्रयास से पूरी तरह इनकार किया है। यूक्रेनी अधिकारियों का आरोप है कि पुतिन इस दावे का इस्तेमाल वॉशिंगटन और कीव के बीच संबंध खराब करने तथा अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति कमजोर करने के लिए कर रहे हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने दावे के पक्ष में वीडियो फुटेज भी जारी किया है जिसमें बर्फ में पड़ा एक गिरा हुआ यूक्रेनी ड्रोन दिखाया गया है। दावा किया गया है कि ड्रोन विस्फोटकों से लैस था।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हुए हमले के बाद भड़का रूस, यूक्रेन के इस शहर में मचाई तबाही

नए साल की पूर्व संध्या पर आत्मघाती हमले से दहला सीरिया, एक पुलिस अधिकारी की मौत 2 घायल

Latest World News