A
Hindi News विदेश अमेरिका 'चीन एक साल के अंदर कनाडा को खा जाएगा', गोल्डन डोम के विरोध पर बुरी तरह भड़के ट्रंप

'चीन एक साल के अंदर कनाडा को खा जाएगा', गोल्डन डोम के विरोध पर बुरी तरह भड़के ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन एक साल में उसे 'खा जाएगा'। चीन से बढ़ते व्यापारिक रिश्तों, डावोस में बयानबाजी और सुरक्षा मुद्दों पर अमेरिका-कनाडा तनाव और गहरा गया है।

Donald Trump, Trump Canada China remarks, Golden Dome missile defense- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा की जमकर आलोचना की। उन्होंने ग्रीनलैंड पर अपनी प्रस्तावित 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना को अस्वीकार करने पर कहा कि चीन एक साल के अंदर कनाडा को 'खा' जाएगा, क्योंकि उनका उत्तरी पड़ोसी अमेरिका की सुरक्षा वाली योजना के बजाय चीन के साथ करीबी रिश्ते चुन रहा है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'कनाडा ग्रीनलैंड पर 'गोल्डन डोम' बनाए जाने के खिलाफ है, जबकि 'गोल्डन डोम' कनाडा की भी रक्षा करेगा। इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में वोट दिया, जो पहले साल के अंदर ही उन्हें 'खा' जाएगा!'

'कनाडा को हमसे बहुत सारी मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं'

बता दें कि ट्रंप का यह गुस्से से भरा बयान अमेरिका और उसके उत्तरी पड़ोसी कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। यह तनाव हाल ही में डावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कनाडियन प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बयानों के बाद और बढ़ा। बुधवार को WEF की 56वीं सालाना बैठक में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कार्नी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कनाडा को अमेरिका से मिलने वाली 'मुफ्त सुविधाओं' के लिए ज्यादा 'कृतज्ञ' होना चाहिए, जिसमें उसकी सुरक्षा भी शामिल है।ट्रंप ने कहा, 'कनाडा को हमसे बहुत सारी मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें कृतज्ञ होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं। मैंने कल आपके प्रधानमंत्री को देखा, वे इतने कृतज्ञ नहीं लगे। उन्हें हमें धन्यवाद देना चाहिए।'

Image Source : APकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी।

'अगली बार जब तुम बयान दो तो याद रखना, मार्क'

ट्रंप ने आगे कहा कि ग्रीनलैंड पर 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने की उनकी योजना कनाडा को भी सुरक्षा देगी। ट्रंप ने कहा, 'कनाडा अमेरिका की वजह से जिंदा है। अगली बार जब तुम बयान दो तो यह याद रखना, मार्क।' उन्होंने अमेरिका की रणनीतिक भूमिका पर जोर दिया, जो उसके उत्तरी पड़ोसी की रक्षा करती है। ट्रंप के ये बयान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए थे, जिन्होंने WEF में अपने भाषण में कहा कि यह 'बड़ी शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर है, जहां नियम-आधारित व्यवस्था कमजोर हो रही है।' उन्होंने टैरिफ का दबाव डालने का विरोध किया, जिसे ग्रीनलैंड खरीदने के लिए ट्रंप ने एक हथियार के तौर रर इस्तेमाल किया था।

चीन के साथ कनाडा ने की थी कई अहम डील

17 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की। कार्नी ने कहा था कि यह समझौता कनाडियन कारोबारियों और कामगारों के लिए बाजार खोलेगा। इसके अलावा कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर अपना 100 प्रतिशत शुल्क हटाने पर सहमति दी है। इसके बदले में चीन कनाडा के कृषि उत्पादों पर कम शुल्क लगाएगा। चीन के साथ कनाडा की बढ़ती इसी करीबी ने ट्रंप को बेचैन कर दिया और यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने मार्क कार्नी पर लगातार हमला बोला है। अब देखना यह है कि दोनों देश इस नई चुनौती से कैसे और कब तक निपट पाते हैं।

Latest World News