A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, जांच समिति ने कैपिटल हिल हिंसा के लिए जिम्मेदार माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, जांच समिति ने कैपिटल हिल हिंसा के लिए जिम्मेदार माना

6 जनवरी, 2021 को वाशिंगटन स्थित कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए हमले के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच समिति ने उन्हें इस हिंसा के जिम्मेदार माना है

डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) के परिसर के बाहर छह जनवरी 2021 को हुई हिंसा के मामले में ट्रंप पर गाज गिर सकती है। जांच समिति ने इस घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार माना है। अब न्याय समिति इस पर अंतिम रिपोर्ट बुधवार को जारी करेगी। इस मामले की जांच कर रही एक विशेष प्रवर समिति ने सोमवार को अपनी अंतिम सुनवाई की।जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि जो सबूत मिले हैं वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'घोर नैतिक विफलता' की ओर इशारा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं। जब हिंसा हो रही थी तो उन्होंने दखल क्यों नहीं दिया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने पहले भी नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि समिति ट्रंप पर आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने और अमेरिका से धोखाधड़ी करने की साजिश रचने के आरोप लगाने की सिफारिश करने पर भी विचार कर रही है। सीएनएन की खबर के मुताबिक, समिति ने सोमवार को अपना अंतिम सार्वजनिक सत्र आयोजित किया। इस सत्र में कैपिटल हिल में हुई में ट्रंप की भूमिका को लेकर पैनल की विस्तृत जांच की अंतिम रिपोर्ट को सामने रखा गया।

क्या हुआ था 6 जनवरी, 2021 को

दरअसल, 6 जनवरी, 2021 को हजारों की तादाद में लोग वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के सामने जमा हो गए। इन लोगों में ज्यादातर ट्रंप के समर्थक थे। सभी ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था। इन लोगों ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट की पुष्टि करने की प्रक्रिया में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया था। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए थे जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। 

Latest World News